Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question

\

शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।

शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK

466. मान्टेसरी शिक्षण विधि किस पर सबसे अधिक जोर देती है ?

  • (A) छात्र के वैयक्तिक विकास
  • (B) छात्र के सर्वेन्मुखी विकास
  • (C) छात्र के नैतिक विकास
  • (D) छात्र के सामाजिक विकास

ADVERTISEMENT

467. निबंधात्मक परीक्षाएं विश्वसनीय नहीं होती क्योंकि ?

  • (A) इनके परिणाम सदैव समान नहीं होते
  • (B) इनके जाँच की विधियां अलग-अलग होती है
  • (C) इनके उत्तर प्रायः बहुत भिन्न होते हैं
  • (D) इनमें से कोई नहीं

468. शिक्षण के दौरान तुलना का लाभ यह है कि ?

  • (A) पाठ्य-विषय अधिक स्पष्ट हो जाता है
  • (B) तुलना के बाद किसी निष्कर्ष पर पहुंचने में सरलता होती है
  • (C) नया ज्ञान ग्रहण करना आसान हो जाता है
  • (D) ये सभी

469. सामूहिक खेलों से छात्र को कौन-सा लाभ होता है ?

  • (A) उत्तरदायित्व निभाने के गुण का विकास
  • (B) मिलकर कार्य करने की ट्रेनिंग
  • (C) नियम पालन का अभ्यास
  • (D) ये सभी

470. अभिक्रमित अनुदेश का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसके द्वारा छात्र ?

  • (A) पुष्टपोषण द्वारा संचालित होता है
  • (B) बिना शिक्षक की सहायता से स्वाध्ययन द्वारा भी ज्ञान प्राप्त कर सकता है
  • (C) को सोचना नहीं पड़ता कि उसे आगे क्या पढ़ना है
  • (D) इनमें से कोई नहीं

471. निम्न में से मौखिक संचार का उदाहरण है ?

  • (A) विजय ने टेरेस पर खड़े होकर ऊँचे स्वर में कविता पढ़ी
  • (B) चौराहे पर सिग्नल हरे से लाल रंग का हो गया
  • (C) बच्चा माँ का ध्यान खींचने के लिए रो रहा था
  • (D) सुनीता ने विनीता को पत्र पढ़कर सुनाया

ADVERTISEMENT

472. निम्नलिखित में से कौन छात्रों में लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना करता है ?

  • (A) पुस्तकें
  • (B) प्रार्थना सभा
  • (C) वार्षिकोत्सव
  • (D) खेल का मैदान

473. आपके ख्याल में छात्रों के लिए उपयुक्त पाठ्यक्रम वह है जो ?

  • (A) उनके विकास में सहायक हो
  • (B) छात्रों के स्तर के अनुरूप हो
  • (C) समाज की आवश्यकताओं को पूरा करे
  • (D) ये सभी

474. बाल मनोविज्ञानिक की सहायता से शिक्षक किस बात का ज्ञान प्राप्त कर सकता है ?

  • (A) छात्रों की अभिरुचि
  • (B) छात्रों की क्षमता
  • (C) छात्रों का चेतन और अचेतन व्यवहार
  • (D) ये सभी

475. शिक्षा का प्रचार-प्रसार क्यों आवश्यक है ?

  • (A) साक्षरता का प्रतिशत बढ़ाने के लिए
  • (B) लोगों को समाज का उपयोगी अंग बनाने के लिए
  • (C) शिक्षकों को नौकरी देने हेतु
  • (D) लोगों को शिक्षा के प्रति आकृष्ट करने हेतु

476. कहा जाता है कि "शिशु एक कोरी स्लेट होता है" इसका क्या अर्थ है ?

  • (A) शिशु अबोध होता है
  • (B) उसका दिमाग बिल्कुल खाली होता है
  • (C) उसे इच्छानुसार गढ़ा जा सकता है
  • (D) शिशु में द्वेष-भाव नहीं होता

477. प्रतियोगिता से एक उत्तम गुण का विकास होता है ?

  • (A) लक्ष्य ऊँचा रखना
  • (B) पराजय को भी खुशी-खुशी स्वीकार करना
  • (C) काम पूरा करके ही दम लेना
  • (D) ये सभी

ADVERTISEMENT

478. आप किस छात्र को श्रेष्ठ मानते हैं ?

  • (A) जो शिक्षकों को सम्मान दे और उनकी आज्ञा माने
  • (B) जो सुशील और शर्मिला हो और अनुशाशन में रहे
  • (C) जो शिक्षा ग्रहण करने में और अध्ययन में रूचि रखता हो
  • (D) जो नियमित पाठशाला आता हो और कक्षा का मॉनीटर हो

479. छात्रों की प्रतिक्रिया नकारात्मक भी होती है और सकारात्मक भी, नकारात्मक प्रतिक्रिया का एक उदाहरण है ?

  • (A) छात्र अनुशासनहीनता नहीं करते
  • (B) छात्र कक्षा में सुशील व्यवहार नहीं करते
  • (C) छात्र कक्षा-शिक्षण में रूचि नहीं लेते
  • (D) छात्र कक्षा में शोर नहीं मचाते

480. प्रौढ़ शिक्षा इसलिए आवश्यक है ताकि ?

  • (A) प्रौढ़ों की संख्या सबसे ज्यादा है
  • (B) प्रौढ़ों को रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी
  • (C) प्रौढ़ों को शिक्षित करना कम खर्चीला है
  • (D) शिक्षित प्रौढ़ अपने बच्चों को भी शिक्षित बनाने की पूरी कोशिश करेंगे

Teaching GK Hindi - शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न - Teaching Aptitude GK

CTET GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook