Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question

\

शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।

शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK

406. आप की राय में छोटे बच्चों को कितनी आयु में स्कूल भेजना चाहिए ?

  • (A) जब बच्चा बोलने लगे
  • (B) जब बच्चे में पढ़ने की रूचि पैदा हो जाए
  • (C) जब बच्चा पांच वर्ष से अधिक आयु का हो जाए
  • (D) तीन वर्ष की आयु के बाद

ADVERTISEMENT

407. अध्यापक का वास्तविक लाभ तब होगा, जब शिक्षक गृहकार्य की नियमित जाँच करें और ?

  • (A) छात्रों को तद्नुसार अंक दें
  • (B) छात्रों को उनकी गलतियां का रिकार्ड रखें ताकि जरूरत पड़ने पर उनके मां-बाप के सामने रिकॉर्ड पेश कर सकें
  • (C) छात्रों को उनकी गलतियां बताता रहें
  • (D) इनमें से कोई नहीं

408. अध्यापक का वास्तविक कार्य क्या है ?

  • (A) छात्रों को पढ़ने में लगाना
  • (B) छत्रों को पढ़ने के लिए प्रेरित करना
  • (C) छात्रों की प्रतिभा का सर्वोन्मुखी विकास करना
  • (D) छात्रों की परीक्षा पास करने योग्य बनाना

409. अपने छात्रों को समझने के लिए शिक्षक को किस बात का ज्ञान होना चाहिए ?

  • (A) बाल मनोविज्ञान
  • (B) बालक कैसे सीखता है
  • (C) बालकों की अभिरुचियां और प्रवित्तियां
  • (D) ये सभी

410. यदि किसी शिक्षक को मनोविज्ञान का ज्ञान न हो, तो वह ?

  • (A) छात्रों के विकास हेतु अनुकूल परिस्थितियां पैदा नहीं कर पाएगा
  • (B) छात्रों के मन की बात जान नहीं सकेगा
  • (C) पाठ्य-विषय को मनोविज्ञान के साथ जोड़ नहीं पाएगा
  • (D) छात्रों की प्रतिभा का मूल्यांकन नहीं कर पाएगा

411. चुपचाप पढ़ने की विधि से ?

  • (A) बोध क्षमता बढ़ती है
  • (B) बेहतर होता है
  • (C) समय बर्बाद नहीं होता
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

412. शिक्षक अक्सर छात्रों का टेस्ट लिया करते हैं, इससे ?

  • (A) उन्हें छात्रों द्वारा की जा रही प्रगति का अनुमान होता रहता है
  • (B) छात्र लगातार काम में लगे रहतें हैं
  • (C) आगे की पढ़ाई की योजना बनाने में मदद मिलती है
  • (D) ये सभी

413. प्रधानाध्यापक अपना कार्य बेहतर ढंग से कर सकेगा, यदि ?

  • (A) स्कूल में आम राय से काम करेगा
  • (B) वह अध्यापकों के सहयोग व उनकी सहमति से निर्णय करेगा
  • (C) वह अनुशासन को सबसे अधिक महत्व देगा
  • (D) वह हर समस्या का समाधान ढूंढने के लिए अध्यापकों की बैठक बुलाएगा

414. निम्नलिखित में कौन-सा बुद्धि का लक्षण नहीं है ?

  • (A) यह जन्मजात होती है
  • (B) यह मनुष्य को सीखने में सहायता करती है
  • (C) यह अर्जित की जा सकती है
  • (D) ज्ञान और बुद्धि अलग-अलग हैं

415. छोटे बच्चों में रटने की आदत डालने के बारे में आपकी क्या राय है ?

  • (A) रटने की आदत गलत आदत है
  • (B) रटने से बुद्धि तेज होती है
  • (C) कुछ चीजें रटना जरूरी होता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं

416. दण्ड का अपेक्षित प्रभाव तभी पड़ेगा जब ?

  • (A) वह अपराध करने वाले को शारीरिक पीड़ा पहुंचाए
  • (B) वह ऐसा हो कि सभी छात्र उसे हमेशा याद रखें
  • (C) उसके पीछे छात्र को सुधारने की भावना हो
  • (D) दण्डित छात्र अपने अपराध के लिए अपमानित महसूस करे

417. कक्षा-शिक्षण के दौरान जब बच्चे स्वयं प्रश्न पूछते हैं और शिक्षक द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हैं, तो इससे ?

  • (A) पढ़ाई अधिक रोचक हो जाती है
  • (B) बच्चों का अधिक ज्ञानवर्द्धन होता है
  • (C) पढ़ाई में बच्चों की सहभागिता बढ़ती है
  • (D) ये सभी

ADVERTISEMENT

418. कक्षा-शिक्षण के दौरान शिक्षक को ?

  • (A) प्रश्नों को दोहराना नहीं चाहिए
  • (B) ऐसे प्रश्न नहीं पूछना जिनके उत्तर का सुझाव प्रश्न में ही दिया गया हो
  • (C) उत्तरों को दोहराना नहीं चाहिए
  • (D) A और B दोनों

419. कक्षा के बच्चों को स्वाधीन अध्ययन प्रॉजेक्ट देना एक उदाहरण है ?

  • (A) खोज विधि का
  • (B) प्रेरणा विधि का
  • (C) स्वाध्याय विधि का
  • (D) प्रॉजेक्ट विधि का

420. छात्रों को गृह-कार्य दिया जाए, वह ?

  • (A) पढ़ाए गए पाठ पर आधारित होना चाहिए
  • (B) पहले पढ़े गए पाठ पर आधारित ज्ञान को बढ़ाने वाला होना चाहिए
  • (C) पूर्व ज्ञान पर आधारित और उसे दोहराने वाला होना चाहिए
  • (D) ये सभी

Teaching GK Hindi - शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न - Teaching Aptitude GK

CTET GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook