Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question

\

शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।

शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK

421. समझदार छात्र ?

  • (A) परिस्थितियों का सामना करते हैं
  • (B) अपने आप को परिस्थितियों के अनुकूल ढाल लेते हैं
  • (C) परिस्थितियों को महत्व नहीं देते
  • (D) परिस्थितियों को अपने अनुकूल बनाने की कोशिश करते हैं

ADVERTISEMENT

422. शिक्षण की सबसे कमजोर विधि कौन-सी है ?

  • (A) संवाद विधि
  • (B) दृश्य-श्रव्य विधि
  • (C) प्रोजेक्ट विधि
  • (D) पाठ्य-पुस्तक विधि

423. किसके व्यवहार का छात्रों पर अधिक प्रभाव पड़ता है ?

  • (A) प्रधानाध्यापक के
  • (B) ट्यूटर के
  • (C) अध्यापक के
  • (D) राजनेता के

424. किस विधि से छात्र सबसे अधिक और अच्छी तरह सीखते हैं ?

  • (A) देखकर
  • (B) स्वयं करके
  • (C) सुनकर
  • (D) पढ़कर

425. छात्र जो लिखित कार्य करते हैं, उसे शिक्षक को कब जांचना चाहिए ?

  • (A) जब शिक्षक को खाली समय मिले
  • (B) अगले सप्ताह के दौरान
  • (C) सप्ताह के अंत में रविवार को
  • (D) लिखित कार्य पूरा होने से तुरंत बाद

426. कक्षा-शिक्षण में छात्रों की रूचि बनाये रखने के लिए अध्यापक को क्या करना चाहिए ?

  • (A) यथार्थ जीवन के उदाहरणों का भरपूर प्रयोग
  • (B) छात्रों को चर्चा का भरपूर अवसर देना
  • (C) शिक्षण-सामग्री का खूब प्रयोग
  • (D) ये सभी

ADVERTISEMENT

427. शिक्षण के अनेक विधियों का प्रयोग क्यों उपयोगी है ?

  • (A) शिक्षण को सुबोध बनाने के लिए
  • (B) विद्यार्थियों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए
  • (C) शिक्षण को रोचक बनाने के लिए
  • (D) ये सभी

428. शिक्षक शिक्षण विधि सबसे अधिक सीखता है, अपने ?

  • (A) प्रधानाध्यापक से
  • (B) छात्रों से
  • (C) प्रशंसकों से
  • (D) पुस्तकों से

429. शिक्षक का मूल कार्य है ?

  • (A) छात्रों को पढ़ने के लिए प्रेरित करना
  • (B) छात्रों को उनकी गलतियां बताना
  • (C) अध्ययन के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना
  • (D) छात्रों के स्व-अध्ययन में सहायता करना

430. अभिप्रेरण एक ?

  • (A) भौतिक अवस्था है
  • (B) सहज अवस्था है
  • (C) नैसर्गिक अवस्था है
  • (D) मनोवैज्ञानिक अवस्था है

431. बच्चों में स्व-अनुशासन की भावना किस प्रकार पैदा की जा सकती है ?

  • (A) उन्हें कठोर अनुशासन में रखकर
  • (B) उन्हें जिम्मेदारी सौंपकर
  • (C) अनुशासनहीनता पर उन्हें दण्ड देकर
  • (D) उन्हें अनुशासन में रखने के लाभ बताकर

432. छोटे बच्चों को गृहकार्य आप कैसे देंगे ?

  • (A) उनकी डायरी में लिख देंगे
  • (B) श्यामपट पर लिख देंगे और बच्चों से कहेंगे कि वे उसे नोट कर ले
  • (C) बोलकर उन्हें लिखा देंगे
  • (D) उनको जबानी बता देंगे

ADVERTISEMENT

433. कक्षा में पढ़ाई के दौरान व्यवधान डालने वाले छात्रों को सही रास्ते पर लाने का कौन-सा उपाय आप ठीक समझते है ?

  • (A) उन्हें कक्षा से बाहर कर दिया जाए
  • (B) उनको महत्व न दिया जाए
  • (C) उनको शिकायत प्रधानाध्यापक से की जाए
  • (D) उन्हें कक्षा में ही कठोर दंड दिया जाये

434. शिक्षक के रूप में किसी छात्र के किस व्यवहार को आप सबसे गंभीर मानेंगे ?

  • (A) गृह-कार्य पूरा न करना
  • (B) पढ़ाई में कुछ सुस्त होना
  • (C) पढ़ाई के समय कक्षा में दूसरे छात्रों से बात न करना
  • (D) कक्षा में बहुत-से प्रश्न पूछना

435. मान लीजिए की कोई व्यक्ति आपके दृष्टिकोण से सहमत नहीं होता, तो ऐसी हालत में आप ?

  • (A) उसके सामने अपने दृष्टिकोण का औचित्य प्रस्तुत करेंगे
  • (B) उसके साथ रुखा व्यवहार करेंगे
  • (C) उसे अपना विरोधी मान लेंगे
  • (D) उस व्यक्ति से बात करना पसंद नहीं करेंगे

Teaching GK Hindi - शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न - Teaching Aptitude GK

CTET GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook