Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question
\शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।
शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK
481. एक अच्छी पाठ योजना में सबसे अधिक समय दिया जाना चाहिए ?
- (A) भूमिका को
- (B) छात्रों की शंकाओं के निवारण को
- (C) विषय के प्रस्तुतीकरण को
- (D) गृह कार्य को
ADVERTISEMENT
482. भूगोल का पाठ पढ़ाते समय शिक्षक तुलना विधि का सहारा ले सकता है, इस प्रणाली से छात्रों में ?
- (A) निरीक्षण के गुण का विकास होता है
- (B) सोचने के गुण का विकास होता है
- (C) परीक्षण के गुण का विकास होता है
- (D) ये सभी
483. 'प्रत्येक छात्र की शिक्षा का सर्वोत्तम भाग वही है, जो उसने स्वयं प्राप्त किया है', यह कथन किसका है ?
- (A) वाल्टर स्कॉट
- (B) रूसो
- (C) डब्ल्यू. एम. राइबन.
- (D) इनमें से कोई नहीं
484. लार्ड मैकाले ने शिक्षा सम्बन्धी अपनी सिफारिश कब की थी ?
- (A) 1882
- (B) 1835
- (C) 1885
- (D) 1909
485. किंडरगार्टन शिक्षा प्रणाली में शिक्षक का स्थान ?
- (A) कुम्हार जैसा होता है
- (B) रेफ्री जैसा होता है
- (C) दीपक जैसा होता है
- (D) माली जैसा होता है
486. शिक्षा में खेल विधि का जन्मदाता किसे माना जाता है ?
- (A) काल्डवेल कुक
- (B) जॉन डीवी
- (C) फ्रोबेल
- (D) मैडम मॉन्टेसरी
ADVERTISEMENT
487. महात्मा गाँधी ने बेसिक शिक्षा की धारणा का प्रयोग सबसे पहले कहाँ किया था ?
- (A) शांति निकेतन में
- (B) टॉलस्टाय फार्म में
- (C) नोआखाली में
- (D) सेवाग्राम में
488. निदर्शनों का प्रयोग इसलिए किया जाता है ताकि ?
- (A) छात्र अमूर्त विचार को भली-भांति समझ ले
- (B) छात्रों का ध्यान अन्यत्र न जाए
- (C) पाठ्य-विषय में छात्रों की रूचि बनी रहे
- (D) ये सभी
489. हर्बर्ट की पांच चरण प्रणाली का एक दोष है ?
- (A) छात्रों को निष्क्रिय बनाया तथा कक्षा वातावरण को लोकतंत्र की और ले जाना
- (B) अध्यापक को कम महत्व देना
- (C) विधि को सबसे अधिक महत्व देना
- (D) ज्ञान को कम महत्व देना
490. कक्षा-शिक्षण में हर्बर्ट ने पांच चरणों का सुझाव दिया है, उद्देश्य-कथन चरण ?
- (A) प्रस्तावना से पहले आता है
- (B) प्रस्तावना और प्रस्तुतीकरण के बीच आता है
- (C) प्रस्तावना और प्रस्तुतीकरण के बाद आता है
- (D) सामान्यीकरण के बाद आता है
491. मॉडल चित्रों से उत्तम निदर्शन होते हैं क्योंकि ?
- (A) उनमें लम्बाई, चौड़ाई और ऊंचाई तीनों दिखाई पड़ते हैं
- (B) ये कल्पना शक्ति का विकास करते हैं
- (C) इनसे ज्ञान का विस्तार होता है
- (D) इनसे शिक्षण का काम सरल हो जाता है
492. प्रोजेक्ट कार्य का उद्देश्य छात्रों में ?
- (A) तथ्यों को व्यवहार में लाने की क्षमता पैदा करना है
- (B) समस्या-समाधान में प्रवीणता प्रदान करना है
- (C) खोज की इच्छा जागृत करना है
- (D) सृजनात्मक योग्यताओं को प्रोत्साहित करना है
ADVERTISEMENT
493. निम्नलिखित प्रश्नों में से कौन-सा प्रश्न समस्या प्रधान है ?
- (A) यदि पृथ्वी पर सारी वनस्पति नष्ट हो जाए तो क्या होगा ?
- (B) औरंगजेब की मराठा नीति के क्या परिणाम निकले ?
- (C) सूती कपड़े किस वस्तु से बनते हैं ?
- (D) गुजरात में खाद्यान्नों की मुख्य फसल कौन-सी है ?
494. निम्नलिखित में से किस विद्वान का कहना है कि 'खेल बालक की जन्मजात स्वाभाविक प्रवृति है ' ?
- (A) स्टर्न
- (B) मैकडूगल
- (C) नन
- (D) वैलवटाइन
495. आवृत्ति के सिद्धांत का उद्देश्य है ?
- (A) अर्जित ज्ञान को स्थायी बनाने के लिए उसे दोहराना
- (B) पाठ्य-विषय को सरल बनाना
- (C) गृह-कार्य को सरल बनाना
- (D) कंठस्थ करना