Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question

\

शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।

शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK

511. "एक बच्चा अतीत की समान परिस्थिति में की गई अनुक्रियाओं के आधार पर नई स्थिति के प्रति अनुक्रिया करता है।" यह किससे सम्बन्धित है ?

  • (A) सीखने का 'तत्परता-नियम'
  • (B) सीखने का 'प्रभाव-नियम'
  • (C) सीखने का प्रक्रिया का 'अभिवृत्ति-नियम'
  • (D) सीखने का 'सादृश्यता-नियम'

ADVERTISEMENT

512. बच्चों की सीखने की प्रक्रिया में माता-पिता को क्या भूमिका निभानी चाहिए?

  • (A) नकारात्मक
  • (B) अग्रोन्मुखी
  • (C) सहानुभूतिपूर्ण
  • (D) तटस्थ

513. बच्चों के संज्ञानात्मक विकास को सबसे अच्छे तरीके से कहाँ परिभाषित किया जा सकता है ?

  • (A) आॅडिटोरियम में
  • (B) विद्यालय एवं कक्षा में
  • (C) गृह में
  • (D) खेल के मैदान में

514. किसको अनुप्रेरित शिक्षण के एक संकेत के रूप में विवेचित किया जाता है ?

  • (A) विद्यार्थियों द्वारा प्रश्न पूछना
  • (B) कक्षा में अधिकतम उपस्थिति
  • (C) शिक्षक द्वारा दिया गया उपचारात्मक कार्य
  • (D) कक्षा में पूर्ण नीरवता

515. अधिगम के प्रक्रम में अभिप्रेरण ?

  • (A) एकदिशीय रूप से सोचने में सीखने वालों को प्रस्तुत करता है
  • (B) नए सीखने वालों में अधिगम के लिए रुचि का सृजन करता है।
  • (C) पुराने अधिगम से नए अधिगम को विभेदित करता है
  • (D) सीखने वालों की स्मृति को तेज बनाता है

516. एक शिक्षक को साधन सम्पन्न होना चाहिए। इसका अर्थ है ?

  • (A) विधार्थियों के बीच उनकी प्रसिद्ध होनी चाहिए A.उनका अप
  • (B) उनके पास पर्याप्त धन-सम्पदा होनी चाहिए ताकि उसे शिक्षण देने की जरूरत न पड़े
  • (C) उनका अधिकारियों के उच्च स्तर से संपर्क होना चाहिए
  • (D) उनका अपने विद्यार्थियों की समस्याओं को हल करने का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए

ADVERTISEMENT

517. अधिगम से संबंधित किसी विद्यार्थी की समस्याओं का सबसे अच्छा उपचार है ?

  • (A) ग्रन्थालय में निरीक्षत अध्ययन
  • (B) निदानात्मक शिक्षण
  • (C) कठोर परिश्रम का सुझाव
  • (D) निजी शिक्षण का सुझाव

518. एक शिक्षक विद्यार्थी को अनुप्रेरित कर सकता है ?

  • (A) उदाहरण देकर
  • (B) पुरस्कार देकर
  • (C) कक्षा में भाषण देकर
  • (D) सही मार्गदर्शन कराकर

519. आपके विचार में शिक्षण क्या है?

  • (A) एक कला
  • (B) एक कौशल
  • (C) एक तपस्या
  • (D) एक क्रिया मात्र

520. विद्यार्थियों में श्रम की स्फूर्ति का विकास करने के लिए

  • (A) विद्यार्थियों को श्रम करने वाले लोगों का उदाहरण देना पड़ेगा
  • (B) शिक्षक अपने ही श्रम में प्रवृत्ति दिखाएगा
  • (C) शिक्षक श्रम के महत्व पर व्याख्यान करेगा
  • (D) समय-समय पर विद्यार्थियों को श्रम करने का अवसर देना पड़ेगा

521. आपको शिक्षक दिवस पर कुछ विद्यार्थियों ने एक बधाई पत्र भेजा है। आप क्या करेंगे?

  • (A) कुछ नहीं करेंगे
  • (B) उन्हें धन्यवाद देंगे
  • (C) उन्हें बदले में शुभकामनाएं देंगे
  • (D) उन्हें पैसों की बर्बादी नहीं करने के लिए बोलेंगे

522. आप किसी कक्षा में पाठ पढाते हैं और एक विद्यार्थी विषय से असम्बद्ध एक प्रश्न पूछता है। आप क्या करेंगे?

  • (A) उसे गैर-अनुशासित समझकर दण्डित करेंगे
  • (B) उसे असम्बद्ध प्रश्न पुछने की अनुमति देंगे
  • (C) उसे असम्बद्ध प्रश्न पुछने की अनुमति नहीं देंगे
  • (D) कक्षा के बाद प्रश्न का उत्तर देंगे

ADVERTISEMENT

523. जिस प्रक्रिया में व्यक्ति दूसरों के व्यवहार को देखकर सीखता है न कि प्रत्यक्ष अनुभव के, को कहा जाता है ?

  • (A) प्रायोगिक अधिगम
  • (B) सामाजिक अधिगम
  • (C) अनुबन्धन
  • (D) आकस्मिक अधिगम

524. निम्न में से कौन-सा कथन किसी व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य को उत्तम रूप से प्रदर्शित करता है?

  • (A) मानसिक विकारों का न होना
  • (B) पूर्ण अभिव्यक्ति, संगतिकरण और सामान्य लक्ष्य की ओर निर्देशन
  • (C) व्यक्तित्व के विकारॊं से मुक्ति
  • (D) इनमें से सभी

525. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 में एक अध्यापक को निम्न में से किस दायित्व को पूरा करना होगा ?

  • (A) सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को निर्धारित समय पर पूरा करना होगा
  • (B) विद्यालय में नियमित रूप से समय पर उपस्थित होना होगा
  • (C) पाठ्यक्रम का संचालन कर पूरा करना होगा
  • (D) इनमें से सभी

Teaching GK Hindi - शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न - Teaching Aptitude GK

CTET GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook