Ramayan Question - Ramayan GK - Ramayan GK In Hindi
रामायण हिन्दू रघुवंश के राजा राम की गाथा है। । यह आदि कवि वाल्मीकि द्वारा लिखा गया संस्कृत का एक अनुपम महाकाव्य, स्मृति का वह अंग है। रामायण कथा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान सवाल और उसके उत्तर मैंने यहाँ पोस्ट किया है जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है।
Ramayan GK Question | रामायण सामान्य ज्ञान | Ramayan Question In Hindi
1. रामायण में कुल कितने अध्याय हैं?
- (A) 5
- (B) 7
- (C) 9
- (D) 11
ADVERTISEMENT
2. रामायण जिस युग से सम्बन्धित है, उसका क्या नाम है ?
- (A) त्रेतायुग
- (B) सत्ययुग
- (C) द्वापरयुग
- (D) कलियुग
3. महर्षि वाल्मीकि का बचपन का नाम क्या था ?
- (A) रत्नाकर
- (B) रत्नाभ
- (C) रत्नसेन
- (D) रत्नेश
4. समुद्र मंथन से प्राप्त उस हाथी का क्या नाम था, जो श्वेत वर्ण का था ?
- (A) कुवलयापीड
- (B) अश्वत्थामा
- (C) शत्रुजंय
- (D) ऐरावत
5. श्रीराम को लक्ष्मण के प्राण बचाने के लिए संजीवनी बूटी का रहस्य किस वैद्य ने बताया ?
- (A) विभीषण
- (B) सुषेण
- (C) अक्रूर
- (D) चरक
6. अहल्या के पति का नाम था ?
- (A) विश्वामित्र
- (B) बृहस्पति
- (C) वसिष्ठ
- (D) गौतम
ADVERTISEMENT
7. राम भक्त हनुमान के पुत्र का क्या नाम है ?
- (A) घटोत्कच
- (B) सुग्रीव
- (C) मकरध्वज
- (D) अंगद
8. लक्ष्मण को नागपाश से मुक्त किसने किया था ?
- (A) जटायु
- (B) सम्पाती
- (C) गरुड़
- (D) जामवन्त
9. राम को वनवास देने की प्रेरणा कैकेयी को किससे मिली थी ?
- (A) कैकसी
- (B) मंदोदरी
- (C) मन्थरा
- (D) उर्मिला
10. हनुमान ने अशोक वाटिका में सीता को किस वृक्ष के नीचे बैठा देखा?
- (A) वट
- (B) शिंशपा
- (C) अशोक
- (D) पीपल