Ramayan Question - Ramayan GK - Ramayan GK In Hindi

रामायण हिन्दू रघुवंश के राजा राम की गाथा है। । यह आदि कवि वाल्मीकि द्वारा लिखा गया संस्कृत का एक अनुपम महाकाव्य, स्मृति का वह अंग है। रामायण कथा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान सवाल और उसके उत्तर मैंने यहाँ पोस्ट किया है जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है।

Ramayan GK Question | रामायण सामान्य ज्ञान | Ramayan Question In Hindi

41. किस नदी के तट पर श्रीराम ने जटायु का 'अन्तिम संस्कार' किया था ?

  • (A) कृष्णा
  • (B) गोदावरी
  • (C) कावेरी
  • (D) नर्मदा

ADVERTISEMENT

42. बालि के पिता ने उसे कौन-से दिव्याभूषण भेंट किए थे ?

  • (A) कुंडल
  • (B) सुनहरा भुजबंध
  • (C) सुनहरे मोती
  • (D) सोने का हार

43. किस नक्षत्र में श्रीराम ने सेना के साथ लंका पर आक्रमण किया था ?

  • (A) उत्तरा आषाढ़
  • (B) उत्तरा फाल्गुनी
  • (C) पूर्वा आषाढ़
  • (D) पूर्वा फाल्गुनी

44. 'पंचवटी' किस नदी के तट पर स्थित थी ?

  • (A) नर्मदा
  • (B) ताप्ती
  • (C) कावेरी
  • (D) गोदावरी

45. रावण द्वारा सीता के हरण से पूर्व लक्ष्मण ने किस राक्षसी के नाक और कान काट लिये थे ?

  • (A) अयोमुखी
  • (B) त्रिजटा
  • (C) शूर्पणखा
  • (D) सिंहिका

46. श्रीराम को यह सलाह किसने दी थी कि लंका से सीता को छुड़ाने के लिए सुग्रीव से मित्रता की जाए ?

  • (A) मारीच
  • (B) हनुमान
  • (C) नील
  • (D) शबरी

ADVERTISEMENT

47. निम्न में से किसने रावण को सीता का हरण न करने की सलाह किसने दी थी ?

  • (A) दूषण
  • (B) मारीच
  • (C) अकंपन
  • (D) शूर्पणखा

48. निम्न में से कौन-से ऋषि श्रीराम के समक्ष ब्रह्मलोक सिधारे थे ?

  • (A) सुतीक्ष्ण
  • (B) शरभंग
  • (C) भरद्वाज
  • (D) अगस्त्य

49. श्रीराम किसका अंशावतार थे ?

  • (A) देवराज इन्द्र
  • (B) विष्णु
  • (C) ब्रह्मा
  • (D) सूर्य

50. लंका नगरी किस पर्वत पर स्थित थी ?

  • (A) कैलास
  • (B) सुमेरु
  • (C) गंधमादन
  • (D) त्रिकूट