Ramayan Question - Ramayan GK - Ramayan GK In Hindi

रामायण हिन्दू रघुवंश के राजा राम की गाथा है। । यह आदि कवि वाल्मीकि द्वारा लिखा गया संस्कृत का एक अनुपम महाकाव्य, स्मृति का वह अंग है। रामायण कथा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान सवाल और उसके उत्तर मैंने यहाँ पोस्ट किया है जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है।

Ramayan GK Question | रामायण सामान्य ज्ञान | Ramayan Question In Hindi

51. भरत की पत्नी का क्या नाम था ?

  • (A) सुचेता
  • (B) उर्मिला
  • (C) श्रुतकीर्ति
  • (D) मांडवी

ADVERTISEMENT

52. कौशल्या निम्न में से किसकी माता थीं ?

  • (A) भरत
  • (B) लक्ष्मण
  • (C) शत्रुघ्न
  • (D) श्रीराम

53. महर्षि वाल्मीकि का आश्रम किस नदी के तट पर स्थित था ?

  • (A) सरयू
  • (B) चर्मण्वती
  • (C) तमसा
  • (D) नर्मदा

54. श्रीराम के वन चले जाने पर भरत उनके वियोग में अयोध्या से दूर किस स्थान पर रह रहे थे ?

  • (A) तमसा नदी के तट पर
  • (B) नन्दिग्राम
  • (C) पंचवटी
  • (D) महेन्द्र पर्वत

55. हनुमान की माता कौन थीं ?

  • (A) सुलक्षणा
  • (B) अहल्या
  • (C) कृतिका
  • (D) अंजनी

56. इनमें से कौन लक्ष्मण की पत्नी थीं ?

  • (A) श्रुतकीर्ति
  • (B) मांडवी
  • (C) सुलक्षणा
  • (D) उर्मिला

ADVERTISEMENT

57. सीता किसका अवतार थीं ?

  • (A) सती
  • (B) शक्ति
  • (C) लक्ष्मी
  • (D) सरस्वती

58. राजा दशरथ की माता कौन थीं ?

  • (A) कैकेयी
  • (B) शांता
  • (C) सुयशा
  • (D) इन्दुमती

59. मेघनाद की पत्नी का नाम क्या था ?

  • (A) मौर्वी
  • (B) सुलोचना
  • (C) सुहासिनी
  • (D) कुमुदिनी

60. रावण किसका अवतार था ?

  • (A) पुलस्त्य
  • (B) हिरण्यकशिपु
  • (C) बलंधर
  • (D) भस्मासुर