Ramayan Question - Ramayan GK - Ramayan GK In Hindi
रामायण हिन्दू रघुवंश के राजा राम की गाथा है। । यह आदि कवि वाल्मीकि द्वारा लिखा गया संस्कृत का एक अनुपम महाकाव्य, स्मृति का वह अंग है। रामायण कथा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान सवाल और उसके उत्तर मैंने यहाँ पोस्ट किया है जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है।
Ramayan GK Question | रामायण सामान्य ज्ञान | Ramayan Question In Hindi
91. जनक कहाँ के राजा थे ?
- (A) अयोध्या
- (B) मिथिला
- (C) केकय
- (D) अलकापुरी
ADVERTISEMENT
92. वह कौन-सा अस्त्र है, जो पिशाचों का प्रिय अस्त्र माना जाता है ?
- (A) मोहनास्त्र
- (B) ऐंद्रास्त्र
- (C) जृंभकास्त्र
- (D) वारुणास्त्र
93. 'तेज:प्रभ' नामक अस्त्र किस देवता का है ?
- (A) इन्द्र
- (B) सूर्य
- (C) शिव
- (D) वरुण
94. श्रीराम के पुत्र लव कहाँ के राजा थे ?
- (A) सूर्य
- (B) वरुण
- (C) इन्द्र
- (D) शिव
95. वानर यूथपति श्वेत का जन्म किसके अंश से हुआ था ?
- (A) शिव
- (B) सूर्य
- (C) इन्द्र
- (D) अग्नि
96. श्रीराम के वनवास से लौटकर आने की सूचना भरत को किसने दी थी ?
- (A) विनत
- (B) अंगद
- (C) हनुमान
- (D) नल
ADVERTISEMENT
97. जांबवान के पिता कौन थे ?
- (A) ऋक्षराज
- (B) भवनद
- (C) ऋक्षवंत
- (D) गद्गद
98. वानर नल के पिता कौन थे ?
- (A) इन्द्र
- (B) मय
- (C) बालि
- (D) विश्वकर्मा
99. ब्रह्मा से वर माँगते समय कुंभकर्ण की जिह्वा पर कौन देवी आकर विराजमान हो गई थीं ?
- (A) पार्वती
- (B) दुर्गा
- (C) सरस्वती
- (D) लक्ष्मी
100. केसरी वानर किसके अंश से जन्मे थे ?
- (A) सूर्य
- (B) अग्नि
- (C) बृहस्पति
- (D) वायु देव