Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question

\

शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।

शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK

556. एक अध्यापक को उन्नत करना चाहिए ?

  • (A) छात्रों को प्रश्न पूछने पर दण्डित करके
  • (B) छात्रों में पाठ्यक्रम को जल्दी समाप्त करने की स्थिति के द्वारा
  • (C) छात्रों को गृहकार्य पूर्ण करने के लिए तंग करके
  • (D) छात्रों में अंतःक्रियात्मक सम्प्रेषण को बढावा देकर

ADVERTISEMENT

557. प्रायः शिक्षक एवं माता पिता छात्रों में बुद्धि के विकास को अधिक महत्व देते हैंं, क्योंकि यह समुन्नत बनाती है ?

  • (A) निर्भरता सम्बन्धी व्यवहार को
  • (B) शैक्षिक उपलब्धि एवं सामाजिक उत्तरदायित्व भावनाओं को
  • (C) संयत व्यवहार को
  • (D) आज्ञाकारितापूर्ण व्यवहार को

558. इन दोनों के मध्य घनिष्ठ सम्बन्ध है ?

  • (A) माता-पिता एवं बालकों के चिन्तन में
  • (B) शिक्षकों एवं शिक्षाविदों में
  • (C) नियोजित एवं अनियोजित विद्यालय अधिगम में
  • (D) समाज एवं विद्यालय में

559. किसी प्रेरणा आव्यूही के सफल होने के लिए कक्षा में चार आवश्यक दशाओं में से एक का होना अवश्यम्भावी है ?

  • (A) छात्रों के लिए नियम कार्य प्रमानित नहीं होना चाहिए
  • (B) शिक्षक को सहयोगी होना चाहिए
  • (C) कक्षा को असंगठित होना चाहिए
  • (D) कक्षा में निरन्तर शोर होना चाहिए

560. मनोवैज्ञानिक, जोकि अधिगम समस्याओं की पहचान करते हैं तथा उनका निदान खोजते हैं, उन्हें कहते हैं ?

  • (A) विद्यालय मनोवैज्ञानिक
  • (B) समाज मनोवैज्ञानिक
  • (C) समुदाय मनोवैज्ञानिक
  • (D) चिकित्सीय मनोवैज्ञानिक

561. मनोवैज्ञानिक प्रकृति के उत्तम परीक्षण का लखण है ?

  • (A) रटने की कला पर आधारित
  • (B) विश्वसनीयता
  • (C) कीमत की दृष्टि से सस्ता
  • (D) अनुमान लगाने की शक्ति पर आधारित

ADVERTISEMENT

562. किसी छात्र द्वारा दिए गए प्रश्न के गलत उत्तर के उपचार का सबसे अधिक अच्छा तरीका कौन-सा है ?

  • (A) व्याख्या कर सही उत्तर बता देना
  • (B) पाठ न सीखने के कारण झिड़कना
  • (C) सही उत्तर प्राप्त करने के लिए प्रश्न को दोबारा गठित करना
  • (D) आंशिक उत्तर देते हुए प्रश्न को दोबारा गठित करना

563. समय-सारणी बनाते समय निम्नलिखित में से किसका ध्यान सबसे अधिक रखना चाहिए ?

  • (A) न्याय का सिद्धान्त
  • (B) थकान की घटना का सिद्धान्त
  • (C) विविधता का सिद्धान्त
  • (D) लचीलेपन का सिद्धान्त

564. आपकी कक्षा के कुछ छात्र परिक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करना चाहते हैं। आपको क्या करना चाहिए ?

  • (A) आपको प्रधानाचार्य से उनकी रिपोर्ट करनी चाहिए
  • (B) आपको चुप रहना चाहिए
  • (C) आपको उनकी सहायता करनी चाहिए
  • (D) आपको यह प्रयास करना चाहिए कि वे परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग न कर सकें

565. आपकी कक्षा का एक छात्र कुछ छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करता है, बताइए आप क्या करेंगे ?

  • (A) आप उससे सहानूभुतिपूर्वक बात करेंगे तथा उससे भविष्य में ऎसी चेष्टा न करने के लिए कहेंगे
  • (B) आप उसके माता-पिता के पास लिखकर भेजेंगे
  • (C) आप प्रधानाचार्य से उसकी सिकायत करेंगे
  • (D) आप कुछ नहीं कहेंगे

566. एक बालक कक्षा में देर से आता है। आप उसके साथ क्या व्यवहार करेंगे ?

  • (A) आप उसकी कठिनाइयों को जानने का प्रयास करेंगे
  • (B) उसे कक्षा से बाहर खड़ा करेंगे
  • (C) उसे आप कक्षा में प्रवेश करने देंगे
  • (D) उसे आप कक्षा में बेंच पर खड़ा कर देंगे

567. एक अध्यापक प्रशिक्षित क्यों होना चाहिए ?

  • (A) भय दूर करने के लिए
  • (B) उसकी शिक्षण-विधि को उन्नत करने के लिए
  • (C) ज्ञानवर्द्धन के लिए
  • (D) विद्यार्थियों के किसी भी प्रश्न का उत्तर देने योग्य होने के लिए

ADVERTISEMENT

568. आपकी राय में स्त्री शिक्षा को प्रोत्साहित करने का क्या परिणाम होगा ?

  • (A) यह स्त्रियों को स्वतंत्र बना देगा
  • (B) समाज प्रगति करेगा
  • (C) वह स्त्रियों की वित्तीय स्थिति में सुधार लाएगा
  • (D) यह घरेलू कामकाज में रुकावट बनेगा

569. अध्यापक का कौन सा सामाजिक गुण उसके सम्मान में वृद्धि करता है ?

  • (A) कविता पाठ
  • (B) सामुदायिक सेवा
  • (C) विद्यार्थियों के शिविर का आयोजन
  • (D) साहित्यिक रुचि

570. कक्षा अध्यापक की मुख्य जिम्मेदारी क्या होती है ?

  • (A) क्लास के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के बारे में सचेत रहना
  • (B) विद्यार्थियों में अनुशासन बनाए रखना
  • (C) विद्यार्थियों से फीस वसूल करना
  • (D) क्लास के सभी विद्यार्थियों के रिकार्ड रखना

Teaching GK Hindi - शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न - Teaching Aptitude GK

CTET GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook