Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question

\

शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।

शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK

601. सीखने की प्रक्रिया के अन्तर्गत शिक्षा मनोविज्ञान अध्ययन करता है ?

  • (A) वैयक्तिक भेदों का
  • (B) प्रेरणा व पुनर्बलन के प्रभाव का
  • (C) वंशानुक्रम व वातावरण का
  • (D) ध्यान व रुचि का

ADVERTISEMENT

602. मनोविज्ञान मन का विज्ञान है। यह कथन है ?

  • (A) अरस्तू का
  • (B) रेवनी का
  • (C) डेकार्ट का
  • (D) स्किनर का

603. शिक्षा मनोविज्ञान, अध्यापकों की तैयारी की आधारशिला है। यह कथन है ?

  • (A) स्किनर का
  • (B) प्लेटॊ का
  • (C) पी. एन. झा का
  • (D) हरबर्ट का

604. शिक्षा मनोविज्ञान का सम्बन्ध है ?

  • (A) मात्र मनोविज्ञान से
  • (B) मात्र शिक्षा से
  • (C) मात्र दर्शन से
  • (D) सभी विषयों से

605. मनोविज्ञान वातावरण के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों के क्रियाकलापों का विज्ञान है। यह कथन है ?

  • (A) मैक्डूगल का
  • (B) वुडवर्थ का
  • (C) वारेन का
  • (D) स्किनर का

606. 'मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है' यह कथन है ?

  • (A) जे. एस. मेकेन्जी का
  • (B) स्किनर का
  • (C) रायबर्थ का
  • (D) डेकार्ट का

ADVERTISEMENT

607. वैयक्तिक भेदों का अध्ययन तथा सामान्यीकरण का अध्ययन किया जाता है ?

  • (A) तुलनात्मक विधि में
  • (B) विभेदात्मक विधि में
  • (C) परीक्षण विधि में
  • (D) गाथा विधि में

608. यह परिभाषा किसकी है "मनोविज्ञान, शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है ?

  • (A) स्किनर
  • (B) डेविस
  • (C) बी. एन. झा
  • (D) वुडवर्थ

609. कितने माह का शिशु व्यक्ति की मुख मुद्रा को पहचानने लगता है ?

  • (A) 5-7 मास का शिशु
  • (B) 4-5 मास का शिशु
  • (C) 8-9 मास का शिशु
  • (D) 3 मास का शिशु

610. मानसिक विकास के लिए अध्यापक का कार्य है ?

  • (A) । व्यक्तिगत भेदों की ओर ध्यान देते हुए उनके लिए समुचित वातावरण की व्यवस्था
  • (B) बालकों को सीखाने के पूरे-पूरे अवसर प्रदान करें
  • (C) छात्र-छात्राओं के शारीरिक स्वास्थ्य की ओर पूरा-पूरा ध्यान दें
  • (D) उपरोक्त सभी

611. वाटसन ने नवजात शिशु में मुख्य रूप से किन संवेगों की बात कही है?

  • (A) भय, क्रोध व स्नेह
  • (B) उत्तेजना
  • (C) कष्ट व प्रसन्नता
  • (D) इनमें से कोई नहीं

612. निम्नलिखित में से किशोरावस्था की मुख्य समस्याएं हैं ?

  • (A) काम और संवेगात्मक समस्याएं
  • (B) शारीरिक विकास की समस्याएं
  • (C) समायोजन की समस्याएं
  • (D) उपरोक्त सभी

ADVERTISEMENT

613. शैशवास्था होती है ?

  • (A) जन्म से 4 वर्ष तक
  • (B) जन्म से 5 वर्ष तक
  • (C) जन्म से 7 वर्ष तक
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

614. सृजनशील बालकों का लक्षण है ?

  • (A) अनमनीयता
  • (B) समस्याओं के प्रति सजगता का अभाव
  • (C) गतिशील चिंतन का अभाव
  • (D) जिज्ञासा

615. जिस आयु में बालक की मानसिक योग्यता का लगभग पूर्ण विकास हो जाता है, वह है ?

  • (A) 14 वर्ष
  • (B) 11 वर्ष
  • (C) 6 वर्ष
  • (D) 9 वर्ष

Teaching GK Hindi - शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न - Teaching Aptitude GK

CTET GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook