Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question

\

शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।

शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK

586. मनोविज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में सहायता देता है तथा स्पष्ट करता है ?

  • (A) शिक्षा के उद्देश्यों की संभावना
  • (B) शिक्षा के आदर्शों का निर्माण कैसे किया जाए
  • (C) शिक्षा के किन उद्देश्यों का निर्धारण करें
  • (D) शिक्षा के उद्देश्यों का निर्धारण कैसे करें

ADVERTISEMENT

587. शिक्षक को शिक्षा मनोविज्ञान से जुड़े निम्न में से किसके अध्ययन की प्रत्यक्ष आवश्यकता नहीं है ?

  • (A) व्यक्तिगत विभिन्नताओं की समझ
  • (B) बाल व्यवहार का अध्ययन
  • (C) शारीरिक सुडौलता
  • (D) अनुशासन व कक्षा व्यवस्था

588. शिक्षा किसी निश्चित स्थान पर प्रदान की जाती है। यह कथन शिक्षा के किस अर्थ में प्रयुक्त होता है ?

  • (A) शिक्षा का वास्तविक अर्थ
  • (B) शिक्षा का संकुचित अर्थ
  • (C) शिक्षा का विस्तृत अर्थ
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

589. किसी बालक की समस्या के कारणॊं को ढूंढने में निम्नांकित में से सबसे कम उपयोगी मनोवैज्ञानिक विधि है ?

  • (A) निरीक्षण
  • (B) प्रयोगात्मक
  • (C) व्यक्ति इतिहास
  • (D) परीक्षण

590. शिक्षा-मनोविज्ञान ?

  • (A) मनोविज्ञान का एक अंग है
  • (B) मनोविज्ञान का अंग नहीं है
  • (C) शिक्षा का एक अंग है
  • (D) उपरोक्त में से कोई

591. शिक्षक मनोविज्ञान के ज्ञान द्वारा बालकों की ?

  • (A) आर्थिक स्थिति तथा पारिवारिक स्थिति की जानकारी लेकर शिक्षा देता है
  • (B) बुद्धि तथा रुचियों की जानकारी करके शिक्षा देता है
  • (C) प्रकृति को जानकर शिक्षा देता है
  • (D) उपरोक्त सभी

ADVERTISEMENT

592. मनोविज्ञान का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान है ?

  • (A) शिक्षक को छात्रों की आवश्यकता का ज्ञान
  • (B) अव शिक्षा बाल केन्द्रित हो गई है
  • (C) शिक्षक बालकों से निकट का सम्पर्क स्थापित करने का प्रयास करता है
  • (D) उपरोक्त सभी

593. शिक्षा मनोविज्ञान की उत्पत्ति मानी जाती है ?

  • (A) वर्ष 1920 से
  • (B) वर्ष 1947 से
  • (C) वर्ष 1940 से
  • (D) वर्ष 1900 से

594. मनोविज्ञान शब्द के समानान्तर अंग्रेजी भाषा के शब्द साइकोलाॅजी की व्युत्पत्ति किस भाषा से हुई है ?

  • (A) संस्कृत भाषा से
  • (B) लैटिन भाषा से
  • (C) ग्रीक भाषा से
  • (D) फ्रेंच भाषा से

595. शिक्षा मनोविज्ञान का अध्ययन अध्यापक को इसलिए करना चाहिए, ताकि ?

  • (A) इससे वह अपनी परीक्षाओं में प्रथम आ सके
  • (B) इससे शिक्षक को आत्मसंतुष्टि मिल सके
  • (C) इससे वह दूसरों को प्रभावित कर सके
  • (D) इसकी सहायता से अपने शिक्षण को अधिक प्रभावशाली बना सके

596. मनोविज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में सहायता देता है तथा बताता है ?

  • (A) शिक्षा के उद्देश्य सम्भावित हैं अथवा नहीं
  • (B) शिक्षा के कौन-कौन से उद्देश्य निर्धारित करें
  • (C) शिक्षा के आदर्शों का निर्माण कैसे करें
  • (D) शिक्षा के उद्देश्यों का निर्धारण कैसे करें

597. किस मनोवैज्ञानिक अध्ययन विधि में उत्तरदाता प्रश्नकर्ता के सम्मुख नहीं बैठता ?

  • (A) साक्षात्कार विधि
  • (B) केस स्टडी विधि
  • (C) प्रश्नावली विधि
  • (D) निरीक्षण विधि

ADVERTISEMENT

598. निम्नांकित में से मनोविज्ञान की अध्ययन विधियों में से प्राचीनतम विधि है ?

  • (A) व्यक्तिविधि इतिहास
  • (B) विकासात्मक विधि
  • (C) प्रयोगात्मक विधि
  • (D) अन्तर्दर्शन विधि

599. आंकड़ो का व्यवस्थापन करने हेतु संकलित आंकड़ों के सम्बन्ध में निम्नलिखित कार्य करना होता है ?

  • (A) वर्गीकरण
  • (B) सारणीयन
  • (C) आलेखी निरूपण
  • (D) उपरोक्त सभी

600. शिक्षा मनोविज्ञान में जिन बालकों के व्यवहार का अध्ययन किया जाता है, वह है ?

  • (A) समस्यात्मक
  • (B) मंद बुद्धि
  • (C) पिछड़े हुए
  • (D) उपरोक्त सभी

Teaching GK Hindi - शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न - Teaching Aptitude GK

CTET GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook