Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question

\

शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।

शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK

526. शिक्षण के लिए ज्ञान, प्रशिक्षण, अनुभव तथा अनुसन्धान के अलावा और किस बात की आवश्यकता पड़ती है ?

  • (A) सकारात्मक अभिवृत्ति की
  • (B) अभिरुचि की
  • (C) उपरोक्त दोनों
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

527. स्कूलों में नैतिक शिक्षा दिए जाने के सम्बन्ध में आपका क्या विचार है ?

  • (A) इस प्रकार की शिक्षा को अध्यापक को अपने व्यवहार द्वारा देना चाहिए
  • (B) स्कूल में नैतिक शिक्षा अवश्य दी जानी चाहिए
  • (C) इस शिक्षा को स्कुलों को स्कूलों में देने की कोई आवश्यकता नहीं है
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

528. यदि शिक्षक यह कहे कि मैं जो कुछ करता हूं उस पर ध्यान न दो अपितु मैं जो कहता हूं उसका अनुसरण करो तो ?

  • (A) छात्र शिक्षक की विद्वता का गुण गायेंगे
  • (B) छात्र उसके कहने के अनुसार चलेंगे
  • (C) छात्रों पर इसका अच्छा प्रभाव नहीं पड़ेगा
  • (D) छात्र शिक्षक का मजाक उड़ायेंगे

529. अध्यापक को अपने उस छात्र पर गर्व करना चाहिए जो ?

  • (A) अनैतिकता के प्रति शान्तिपूर्ण विरोध दर्शाए
  • (B) अपने जीवन के आदर्शों पर अडिग है
  • (C) यदि शिक्षक बन जाये तो समर्पण के साथ छात्रों के हित के लिए सदैव प्रयासरत रहे
  • (D) उपरोक्त सभी

530. यदि आपकी कक्षा में बच्चों की संख्या के अनुरूप फर्नीचर कम है तो आप ?

  • (A) कुछ छात्रों से खड़े होकर पढने के लिए कहेंगे
  • (B) प्रधानाचार्य से इसके प्रबंध करने के लिए कहेंगे
  • (C) छात्रों को कम फर्नीचर पर ही समायोजित करने का प्रयास करेंगे
  • (D) उपरोक्त सभी

531. नई-नई बातें सीखने के लिए आवश्यक है कि ?

  • (A) अनुभवी एवं ज्ञानी लोगों का साथ पकड़ा जाए
  • (B) नई-नई पुस्तकॊं का अध्ययन किया जाए
  • (C) नए-नए स्थलों का भ्रमण किया जाए
  • (D) उपरोक्त सभी

ADVERTISEMENT

532. कक्षा में स्नेहपूर्ण एवं सृजनशील शिक्षण ही सबसे बड़ी समाज सेवा है। आप इस कथन से ?

  • (A) सहमत नहीं है
  • (B) आंशिक रूप से सहमत हैं
  • (C) खिन्न हैं
  • (D) पूर्णरूप से सहमत हैं

533. एक अध्यापक के लिए निम्न में से सबसे कठिन काम क्या हो सकता है ?

  • (A) सहायक शिक्षण सामग्री तैयार करना
  • (B) छात्रों के असमाजिक व्यवहार को सुधारना
  • (C) अपने शिक्षण को सुधारना
  • (D) अपने साथी अध्यापकों से अच्छे सम्बन्ध बनाना

534. शिक्षण व्यवसाय अन्य व्यवसायों से इसलिए उत्तम है क्योंकि ?

  • (A) वर्ष में छुट्टियां बहुत अधिक होती हैं
  • (B) उत्पाद का मूल्य निर्धारित नहीं किया जा सकता
  • (C) छात्र जीते जागते रूप में अध्यापक की आत्म संतुष्टि का माध्यम बनते हैं
  • (D) अध्यापक को समाज में उच्च स्थान दिया जाता है

535. मुझे अध्यापन सबसे अच्छा व्यवसाय इसलिए लगता है क्योंकि ?

  • (A) यह एक लाभदायक व्यवसाय है
  • (B) यह कम योग्यता वाले लोगों के लिए भी एक आश्रय है
  • (C) यह एक शान्ति पूर्ण व्यवसाय है
  • (D) यह कुछ कर दिखाने वाला व्यवसाय है

536. 10+2 प्रणाली का प्रारम्भ हुआ था ?

  • (A) 1975 के अंत में
  • (B) 1964 के अंत में
  • (C) 1977 के अंत में
  • (D) 1973 के अंत में

537. शिक्षा का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है ?

  • (A) औद्योगिक विकास
  • (B) आर्थिक विकास
  • (C) मानव संसाधन विकास
  • (D) राजनीतिक विकास

ADVERTISEMENT

538. अध्यापक का कार्य है ?

  • (A) बच्चों को स्वयं सीखने में सहायता करना
  • (B) बच्चों को पढाना
  • (C) बच्चों की गलतियां बताना
  • (D) ऎसी स्थिति पैदा करना है कि बच्चे गलती न करें

539. पाठ्यक्रम को अधिक उपयोगी बनाया जा सकता है ?

  • (A) भारत के सांस्कृतिक ज्ञान द्वारा
  • (B) स्थानीय ज्ञान द्वारा
  • (C) भारतीय इतिहास द्वारा
  • (D) भारत के भौगोलिक ज्ञान द्वारा

540. सहानुभूतिपूर्ण शिक्षक वह है जो ?

  • (A) छात्रों के साथ घुल-मिल जाता है
  • (B) परीक्षा में सरल प्रश्न पूछता है
  • (C) छात्रों के साथ भावनात्मक सम्बन्ध रखता है
  • (D) छात्रों की हर सम्भावित मदद करता है

Teaching GK Hindi - शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न - Teaching Aptitude GK

CTET GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook