Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question

\

शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।

शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK

376. बुद्धि-लब्धि परीक्षण आंदोलन का अग्रदूत कौन था ?

  • (A) अल्फ्रेड बिनेट
  • (B) एडलर
  • (C) मारिया मान्टेसरी
  • (D) राबर्ट हटचिन्स

ADVERTISEMENT

377. निम्नलिखित में से कौन-सी समस्या शारीरिक दृष्टि से विकलांग बच्चे की होगी ?

  • (A) विशेष सवारी की
  • (B) पाठ्यक्रम की तैयारी की
  • (C) अक्सर गैरहाजिरी की
  • (D) A और C दोनों

378. छात्रों में क्षोम, निराशा और रूचि का अभाव पैदा होने से किस समस्या के पैदा होने की आशंका होती है ?

  • (A) अनुशासन की समस्या
  • (B) परीक्षा में भ्रष्ठ साधन अपनाने की समस्या
  • (C) छात्रों के अक्सर अनुपस्थित होने की समस्या
  • (D) ये सभी

379. मौलाना अबुल कलाम आजाद थे ?

  • (A) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक
  • (B) जामिया-मिलिया के संस्थापक
  • (C) स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री
  • (D) इनमें से कोई नहीं

380. भारत के किस राज्य में सबसे अधिक साक्षरता है ?

  • (A) तमिलनाडु
  • (B) केरल
  • (C) पंजाब
  • (D) बंगाल

381. नीचे अच्छे शिक्षण की कुछ विशेषताएं दी हुई हैं, इनमें कौन-सी गलत है ?

  • (A) अच्छा शिक्षण आदेशात्मक होता है
  • (B) अच्छा शिक्षण पथ प्रदर्शक होता है
  • (C) अच्छा शिक्षण सुनियोजित होता है
  • (D) अच्छा शिक्षण प्रेरणादायक होता है

ADVERTISEMENT

382. अभिप्रेरणा ?

  • (A) उस अनुकूल परिस्थिति को कहते हैं, जिसमें बच्चे सीखते हैं
  • (B) बालकों को नई बातें सीखने को उकसाती हैं
  • (C) अभिप्रेरणा और सीखने की इच्छा दोनों एक ही बात है
  • (D) परीक्षण का परिणाम है

383. छात्र केन्द्रित शिक्षण का आशय है ?

  • (A) प्रत्येक छात्र की आवश्यकता का ध्यान रखना
  • (B) छात्रों को मनमानी करने की छूट देना
  • (C) सभी छात्रों को निःशुल्क शिक्षा देना
  • (D) शिक्षण में छात्रों का पूर्ण सहयोग लेना

384. कक्षा-शिक्षण की उत्तम प्रणाली वह है जिसमें ?

  • (A) प्रश्नोत्तर की आवश्यकता न पड़े
  • (B) अध्यापक छात्रों से प्रश्न पूछे
  • (C) छात्र अध्यापक से शंका-समाधान करें
  • (D) अध्यापक और छात्र दोनों प्रश्न पूछें

385. कक्षा में आप कैसे प्रश्न करना पसंद करेंगे ?

  • (A) जिनका उत्तर सभी छात्र दे सकें
  • (B) जिनका उत्तर कोई भी छात्र न दे सके
  • (C) जिनका उत्तर शायद ही कोई छात्र दे सके
  • (D) जिनका उत्तर देने के लिए छात्रों को कुछ सोचना पड़े

386. छोटे बच्चे लम्बे और कठिन शब्दों का सही उच्चारण नहीं कर पाते, आप क्या उपाय करेंगे ?

  • (A) ऐसे शब्दों को बार-बार बुलवाएंगे
  • (B) ऐसे शब्दों को पहले खण्डों में बांटकर बुलवाएंगे
  • (C) मिलते-जुलते उच्चारण वाले ऐसे शब्दों का सहारा लेंगे
  • (D) B और C दोनों

387. त्रिभाषा-फार्मूला किसने दिया ?

  • (A) राधाकृष्णन आयोग
  • (B) मुदालियर आयोग
  • (C) बेसिक शिक्षा समिति
  • (D) कोठरी आयोग

ADVERTISEMENT

388. प्रयोजनवाद ने किसे जन्म दिया ?

  • (A) बेसिक शिक्षा
  • (B) व्यावसायिक शिक्षा
  • (C) शिक्षा की खेल विधि
  • (D) प्रोजेक्ट विधि

389. अनौपचारिक शिक्षा किनके लिए है ?

  • (A) जो शिक्षा पूरी करने से पहले स्कूल छोड़ चुके हों
  • (B) उन बच्चों के लिए जो कहीं कोई काम कर रहे हैं
  • (C) उन बच्चों के लिए जो स्कूल नहीं जाते
  • (D) ये सभी

390. भारत में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा वर्ष मनाया गया था ?

  • (A) 1991 में
  • (B) 1990 में
  • (C) 1989 में
  • (D) 1992 में

Teaching GK Hindi - शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न - Teaching Aptitude GK

CTET GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook