Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question

\

शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।

शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK

331. शिक्षा के स्वरूप के सम्बन्ध में आपका क्या विचार है ?

  • (A) शिक्षा सभी को मिलनी चाहिए
  • (B) शिक्षा ऐसी हो जो व्यक्ति को आगे चलकर स्वावलम्बी बनाये
  • (C) शिक्षा ऐसी हो जो देश के सभी नागरिकों को एक सूत्र में वांध सके
  • (D) ये सभी

ADVERTISEMENT

332. आप कक्षा में पढ़ा रही हैं, उस समय आचार्य द्वारा बुलाए जाने पर आप ?

  • (A) तुरन्त उनके पास चल देंगी
  • (B) घण्टा समाप्ति के बाद ही जायेंगी
  • (C) एक स्लिप पर परिस्थिति लिखकर भेजेंगी
  • (D) स्पष्ट मना कर देंगी

333. एक अध्यापक के रूप में शिक्षक अभिभावक एसोसिएशन में आप ?

  • (A) सक्रिय भाग लेंगे
  • (B) अभिभावकों को सावधान रहने के लिए कहेंगे
  • (C) स्कूल की गलत नीतियों का भण्डाफोड़ करेंगे
  • (D) प्रधानाचार्य का पक्ष प्रस्तुत करेंगे

334. आपको एक विचार गोष्ठी में जाना है तथा कक्षा में महत्त्वपूर्ण पाठ का अध्यापन भी करना है, तो आप ?

  • (A) विचार गोष्ठी में नहीं जायेंगे
  • (B) किसी सहयोगी को पढ़ाने के लिए कहकर चले जायेंगे
  • (C) विचार गोष्ठी के उपरान्त आकर बच्चों को अतिरिक्त समय में पढ़ायेंगे
  • (D) विद्यालय से अवकाश ले लेंगे

335. विद्यालय में अपना निश्चित स्थान बनाने के लिए शिक्षक को चाहिए कि वह ?

  • (A) छात्रों को अपने पक्ष में कर ले
  • (B) अपने उत्तरदायित्व में आस्था रखे
  • (C) अपने अधिकारियों के संपर्क में रहे
  • (D) साथियों का बड़ा समूह बना ले

336. अध्यापकों को नियमित रूप से समाचार पत्र और पत्रिकाएं पढ़नी चाहिए जिससे वे ?

  • (A) अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकें
  • (B) छात्रों को समसामयिक ज्ञान दे सकें
  • (C) अपना बढ़ा हुआ जीवन स्तर दिखा सकें
  • (D) अपने समय का सदुपयोग कर सकें

ADVERTISEMENT

337. आप विद्यालय के प्रधानाचार्य हैं, कुछ साथी आपकी दबी जुबान से आलोचना करते हैं, तो आप ?

  • (A) आत्म निरीक्षण करेंगे
  • (B) आलोचना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे
  • (C) अपने कुछ साथियों से खिलाफत करने वालों को जवाब देने को कहेंगे
  • (D) चुपचाप अपना काम करेंगे

338. एक विद्यार्थी के असामाजिक व्यवहार को सुधारने के लिए कौन-सा कार्य नहीं करना चाहिए ?

  • (A) दूसरे विद्यार्थी से कहना कि वह उसके साथ न रहे
  • (B) विद्यार्थी से समस्या पर विचार करना
  • (C) उसको परामर्शदाता के पास भेजना
  • (D) उसके परिवार के सदस्यों से बात करना

339. आपके विद्यालय में कुछ शिक्षक ट्यूशन को अपना व्यवसाय सकझते हैं तो आप इस स्थिति में क्या करेंगे ?

  • (A) उससे होने वाली हानियों को बतायेंगे
  • (B) स्वयंभी उस समूह में शामिल हो जायेंगे
  • (C) प्राचार्य से रिपोर्ट करेंगे
  • (D) उससे कोई मतलब नहीं रखेंगे

340. अगर कोई आपके कार्यों में बार-बार बाधा डालने की कोशिश करता है तो आप ?

  • (A) सामान्य ढंग से लेते हैं
  • (B) उससे इसका कारण पूछकर प्रत्युत्तर देते हैं
  • (C) उसे मना करने की कोशिश करते हैं
  • (D) इसे गंभीरता से लेते हैं

341. भरसक प्रयासों के बावजूद जब सफलता न मिले तो समझना चाहिए ?

  • (A) भाग्य में ऐसा ही लिया था
  • (B) प्रयासों में कहीं कोई कमी रह गई थी
  • (C) बिना असफलता के सफलता मिलती
  • (D) कि बाहरी मदद नहीं मिल पाई

342. जब आप स्वयं निर्णय लेने में सक्षम नहीं हैं तो आप किसका परामर्श उपयुक्त समझते हैं ?

  • (A) अपने सगे-सम्बन्धियों का
  • (B) अपने मित्रों का
  • (C) अपने माता-पिता का
  • (D) ये सभी

ADVERTISEMENT

343. आप अपने दैनिक जीवन में महत्व देते हैं ?

  • (A) अपनी समस्याओं को सुलझाने को
  • (B) आदर्श और नैतिकता की रक्षा को
  • (C) अपने प्रियजनों की रक्षा करने को
  • (D) दूसरों की समस्याओं को सुलझाने को

344. छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाने के प्रति आपका विचार कैसा है ?

  • (A) उनको पढ़ना अच्छा नहीं लगता
  • (B) उनको पढाने से उनकी मनः स्थिति की जानकारी मिलती है
  • (C) वह अधिक शरारती होते हैं
  • (D) उनको पढ़ाने में सरदर्द अधिक है

345. छात्र नैतिक शिक्षा को तभी ग्रहण कर सकते हैं जब ?

  • (A) शिक्षक स्वयं उसका आचरण करें
  • (B) परीक्षा में इससे सम्बन्धित प्रश्न पूछा जाये
  • (C) नैतिक शिक्षा सबके लिए अनिवार्य कर दी जाए
  • (D) नैतिक शिक्षा को पाठ्यक्रम से जोड़ देना चाहिए

Teaching GK Hindi - शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न - Teaching Aptitude GK

CTET GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook