Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question
\शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।
शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK
316. आधुनिक भारतीय परिवार अपने बच्चों में जिस उद्देश्य की पूर्ति में असफल रहे हैं वह है ?
- (A) मनोरंजन सम्बन्धी उद्देश्य
- (B) प्रेम व स्नेह सम्बन्धी उद्देश्य
- (C) सुरक्षा सम्बन्धी उद्देश्य
- (D) शैक्षिक उद्देश्य
ADVERTISEMENT
317. तीन या चार वर्ष के बालक के लिए उचित दण्ड हो सकता है ?
- (A) उसे डण्डे से भयभीत करना
- (B) उसे उसकी माता की उपेक्षा का भय दिलाना
- (C) उसे उसके पिता की उपेक्षा का भय दिलाना
- (D) उसे कक्षा में खड़ा कर देना
318. पूर्ण अनुशासित कक्षा की पहचान है ?
- (A) छात्रों की पठन-पाठन प्रक्रिया में पूर्ण रूचि एवं शान्तिपूर्ण भागीदारी
- (B) कक्षा में छात्रों का अपने कर्मों में लगा होना
- (C) कक्षा में पूर्ण खामोशी
- (D) इनमें से कोई नहीं
319. प्रभावी शिक्षक की कौन-सी बात छात्र को अच्छी लगती है ?
- (A) उसका पहनावा
- (B) उसकी विद्वता
- (C) उसका पूरा व्यक्तित्व
- (D) उसकी बोली
320. प्रभावी शिक्षक होने की बहुत कम सम्भावना किसकी है ?
- (A) वह जो हर समय अपनी विद्वता का बखान करे
- (B) वह जो नैतिक मूल्यों की शिक्षा देता है
- (C) वह जिसकी पढ़ाने में कोई रूचि नहीं है
- (D) A और C दोनों
321. अध्यापक अपने प्रयास में कभी असफल नहीं होगा यदि ?
- (A) उसके अन्दर अनुशासन है
- (B) उसके अन्दर धैर्य हो और वह जल्द परिणाम पाने के चक्कर में न पड़े
- (C) उसे शिक्षण विधियों का ज्ञान हो
- (D) ये सभी
ADVERTISEMENT
322. आपकी नजर में कौन सबसे अच्छा अध्यापक है ?
- (A) जो श्यामपट्ट का अच्छा प्रयोग करता हो
- (B) जो विषय वस्तु के मुश्किल पक्षों को भी आसान करके समझाता हो
- (C) जो विद्यार्थियों को कक्षा में शोर नहीं मचने देता
- (D) जो सुस्पष्ट बोलता है
323. शिक्षक छात्र के लिए ?
- (A) पिता की स्थिति में होता है
- (B) मित्र व हितैषी की स्थिति में होता है
- (C) माता की स्थिति में होता है
- (D) ये सभी
324. शिक्षक का वह गुण जो उसे अन्य व्यवसायियों से अलग करता है वह है ?
- (A) कर्मठता
- (B) भाषण देने में निपुणता
- (C) अध्ययनशीलता
- (D) ये सभी
325. जो छात्र कक्षा में निरन्तर प्रश्न पूछते रहते हैं उन्हें ?
- (A) दण्डित किया जाना चाहिए
- (B) उन्हें कक्षा के वाद-विवाद में भाग लेने प्रोत्साहित किया जाना चाहिए
- (C) उन्हें लगातार प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए
- (D) प्रश्नों का उत्तर स्वयं ढूंढने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए
326. आपके विचार में शिक्षा का उद्देश्य ?
- (A) बालक में आत्मविश्वास पैदा करना है
- (B) बालक को बुराइयों से बचाना है
- (C) बालक को ज्ञान देना है
- (D) ये सभी
327. पाठ्य में नैतिक शिक्षा के शामिल करने के विषय में आपका क्या विचार है ?
- (A) यह छात्रों के चरित्र के विकास के लिए लाभकारी हो सकती है
- (B) इसका कोई लाभ नहीं है
- (C) यह छात्रों पर एक बोझमात्र है
- (D) नैतिक शिक्षा केवल पुस्तकों द्वारा नहीं दी जा सकती
ADVERTISEMENT
328. आपके विचार में शिक्षा क्या है ?
- (A) साक्षर बनाने का साधन है
- (B) एक राष्ट्रीय कर्त्तव्य है
- (C) समाज सुधार का साधन एवं माध्यम है
- (D) मानव का संस्कार रूपी आवरण है
329. एक शिक्षक को ज्ञान के आलावा अपने विद्यार्थियों को और क्या सिखाना चाहिए ?
- (A) लक्ष्य प्राप्ति के लिए अथक प्रयास
- (B) विपरीत परिस्थितियों में भी संयम व संतुलन न खोना
- (C) समय का सदुपयोग
- (D) ये सभी
330. बच्चों के पढ़ाई के प्रति गम्भीर न होने का कारण है ?
- (A) जीवन के स्पष्ट लक्ष्य का अभाव
- (B) शिक्षा के द्वारा उन्हें पुष्ट-पोषण न मिलना
- (C) अशिक्षित पारिवारिक परिवेश
- (D) A और B दोनों