Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question
\शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।
शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK
256. आपके विचार से शिक्षा में हो रहे ह्रास को रोकने के लिए आवश्यक है ?
- (A) विद्यालय में पुलिस की व्यवस्था की जाए
- (B) विद्यालय में खेल की समुचित व्यवस्था की जाए
- (C) छात्र/छात्राओं में गृह कार्य के प्रति अभिभावक की जागरूकता
- (D) अध्यापकों द्वारा नियमित कक्षा-शिक्षण
ADVERTISEMENT
257. अध्यापकों के सुझाव के बावजूद कोई अपनी स्वच्छता का ध्यान नहीं रखता है, तो अध्यापक को चाहिए कि वह ?
- (A) छात्र को अर्थ दण्ड दे
- (B) उसके अभिभावक को सूचित करे
- (C) कारण का पता करे
- (D) अन्य छात्रों के समक्ष उसे शर्मिंदा करे
258. छात्रों में बड़ों के प्रति आदर की भावना के विकास के लिए ?
- (A) कक्षा में उपयुक्त उदाहरण देना चाहिए
- (B) अभिभावकों को यह जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए
- (C) आदर भाव के महत्त्व को बताना चाहिए
- (D) शिक्षक को स्वयं अपने से बड़ों के प्रति आदर प्रदर्शित करना चाहिए
259. यदि आपके घर वालों को आपका अध्यापिका बनना पसन्द नहीं है, तो आप ?
- (A) अध्यापिका बनने का विचार छोड़ देंगी
- (B) घर वालों की कोई परवाह नहीं करेंगी
- (C) अध्यापन कार्य के पक्ष में दलील देंगी
- (D) उनकी इच्छानुसार कोई दूसरा व्यवसाय चुनेंगी
260. भय और दण्ड का प्रभाव बच्चों को अनुशासनहीन बना सकता है, इस कथन से आप ?
- (A) पूर्ण सहमत हैं
- (B) आंशिक रूप से सहमत हैं
- (C) अनिश्चित हैं
- (D) पूर्ण असहमत हैं
261. कक्षा में शान्त वातावरण तभी रह सकता है, जब ?
- (A) कठोर अनुशासन हो
- (B) अध्यापक और छात्रों में परस्पर सहयोग हो
- (C) केवल छात्रों का सहयोग हो
- (D) मनोरंजक कहानियाँ सुनाई जायें
ADVERTISEMENT
262. अध्यापक को अपनी जानकारी नवीनतम बनाने के लिए ?
- (A) दैनिक समाचार-पत्रों को नियमित पढ़ना चाहिए
- (B) शैक्षिक गोष्ठियों में भाग लेना चाहिए
- (C) विषय से सम्बन्धित नवीन साहित्य का अध्ययन करना चाहिए
- (D) ये सभी
263. किसी अनुत्तीर्ण छात्र को उत्तीर्ण करने के लिए दबाव डाला जाए तो आप ?
- (A) परिस्थितिवश छात्र को उत्तीर्ण कर देंगे
- (B) विद्यालय से अवकाश ले लेंगे
- (C) सहयोगियों से परामर्श कर कदम उठायेंगे
- (D) छात्र को किसी किसी दशा में उत्तीर्ण नहीं करेंगे
264. उच्च बौद्धिक क्षमता के लोग अध्यापन में तभी आते हैं, जब वे ?
- (A) दूसरा कोई व्यवसाय नहीं पाते हैं
- (B) शिक्षक जैसा चुनोती भरा जीवन बिताना चाहते हैं
- (C) ट्यूशन द्वारा अधिक धन कमाना चाहते है
- (D) कम काम करना चाहते हैं
265. आपके विचार से मूक-बधिरों को शिक्षित किया जाना ?
- (A) एक कठिन एवं चुनौतीपूर्ण कार्य है
- (B) प्रजातंत्र की स्वस्थ निशानी है
- (C) हमारी जिम्मेदारी नहीं है
- (D) व्यर्थ में धन की बर्बादी है
266. बच्चों में अच्छा संस्कार डालने के लिए उन्हें ?
- (A) कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाना चाहिए
- (B) अच्छा वातावरण प्रदान करना चाहिए
- (C) स्नेहमय व्यवहार देना चाहिए
- (D) यदा-कदा दण्ड भी देना चाहिए
267. विकलांगो की शिक्षा भी सामान्य बच्चों के साथ होनी चाहिए क्योंकि ?
- (A) वे सहानुभूति के पात्र हैं
- (B) वे किस्मत के मारे हैं
- (C) उनके लिए अलग व्यवस्था संभव नहीं हो सकती
- (D) उनमें सामान्य जीवन जीने का साहस आता है
ADVERTISEMENT
268. आपके दृष्टि में छात्रों का अधिकतम विकास होगा ?
- (A) शारीरिक परिश्रम द्वारा
- (B) मानसिक कार्यों द्वारा
- (C) अच्छे साहित्य द्वारा
- (D) सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा
269. नारी स्वतंत्रता का अर्थ है ?
- (A) नारी संगठनों को महत्त्व देना
- (B) स्त्रियों को घर के दायित्व से मुक्त करना
- (C) स्त्रियों को अपनी योग्यता और रूचि के अनुसार कार्य करने की आजादी देना
- (D) स्त्रियों को अधिक सरकारी नौकरियों में स्थान देना
270. अध्यापक कार्य में एक अध्यापक को तब अधिक परेशानी होती है जब ?
- (A) कक्षा में छात्रों की संख्या बहुत अधिक हो
- (B) विद्यालय उसके घर से दूर हो
- (C) कक्षा के अधिकांश छात्र गरीब परिवार के हों
- (D) अभिभावकों का सहयोग न मिले