Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question
\शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।
शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK
226. सम्मान प्राप्त करने के लिए दूसरों को सम्मान देना अति आवश्यक है यह उक्ति लागु होती है ?
- (A) कार्यालयों एवं कार्यस्थलों में
- (B) केवल सामाजिक परिस्थितियों में
- (C) स्कूलों सहित सभी स्थानों पर समान रूप से
- (D) केवल स्कूलों में
ADVERTISEMENT
227. शिक्षण व्यवसाय को अपनाने के पीछे निम्न में से एक को छोड़कर सभी कारण हो सकते हैं ?
- (A) समाज सुधार की भावना
- (B) स्वयं को एक अच्छे शिक्षक के रूप में स्थापित करने की लालसा
- (C) सेवानिवृत्ति के बाद प्राप्त होने वाला लाभ
- (D) छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास करने की इच्छा
228. आजकल स्कूलों में अधिक बल दिया जाता है ?
- (A) सूचनाओं को रटवाने पर
- (B) परीक्षा पास करवाने पर
- (C) छात्रों में ज्ञान के संग्रह पर
- (D) विज्ञान विषयों के शिक्षण पर
229. वर्तमान आधुनिक शिक्षा एवं उसका स्वरूप है ?
- (A) छात्रों के लिए लगभग व्यर्थ
- (B) छात्रों के लिए गलत शेष सब के लिए सही
- (C) अत्यन्त उपयुक्त एवं भिन्नताओं पर आधारित
- (D) छात्रों को दिशा देने में असमर्थ
230. शिक्षा के क्षेत्र में आप उपयुक्त एवं योग्य व्यक्तियों को किस प्रकार प्रेरित करेंगे ?
- (A) उन्हें उपयुक्त
- (B) अच्छे वेतन द्वारा
- (C) शोध प्रोत्साहन एवं पुरस्कार देकर
- (D) पद देकर प्रशंसा द्वारा
231. वर्तमान में किस प्रकार की शिक्षा छात्रों तथा समाज के लिए लाभप्रद है ?
- (A) विशेषज्ञता प्रदान करने वाली शिक्षा
- (B) रोजगार परक व्यावसायिक शिक्षा
- (C) प्रौद्योगिक का ज्ञान देने वाली शिक्षा
- (D) नैतिक मूल्यों को उजागर करने वाला धार्मिक शिक्षा
ADVERTISEMENT
232. शिक्षकों को राष्ट्रीय भावना विकास हेतु क्या कदम उठाना चाहिए ?
- (A) राष्ट्रीय भाषा का अधिकाधिक प्रयोग करना चाहिए
- (B) विद्यालय में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करना चाहिए जिससे छात्रों में राष्ट्रीय भावना जागे
- (C) राष्ट्रीयता के विरोधी तत्त्वों का दमन करना चाहिए
- (D) पूरे राष्ट्र के लिए एक ही जैसे विषय वस्तु की वकालत करनी चाहिए
233. प्राथमिक स्तर तक बच्चों को शिक्षा महिलाओं द्वारा ही दी जानी चाहिए क्योंकि ?
- (A) महिलाएं बच्चों को कड़ा दण्ड नहीं देतीं
- (B) महिलाओं को घरों में बाल मनोविज्ञान का अपेक्षाकृत अधिक एवं प्रत्यक्ष अनुभव होता है
- (C) महिलाओं में बच्चे अपनी-अपनी माताओं का लक्षण पाते हैं
- (D) शिशुओं को महिलाओं से डर नहीं लगता
234. यदि आपके अन्दर ऐसी कोई बुरी आदत है जिसका छात्रों द्वारा अनुकरण करना आप अच्छा नहीं समझते तो आप क्या करेंगे ?
- (A) कम से कम छात्रों के समक्ष आप उस आदत को नहीं आने देंगे
- (B) आप छात्रों को बताते रहेंगे कि यह बहुत बुरी आदत है
- (C) आप उस आदत को तुरन्त छोड़ देंगे
- (D) आप इस पर कोई ध्यान नहीं देंगे
235. यदि आपको किसी ऐसे स्कूल में प्रधानाचार्य नियुक्त करके भेज दिया जाये जिसकी स्थिति बहुत गिर चुकी है तो आप ?
- (A) यह देखेंगे कि कहाँ सुधार सम्भव है
- (B) सुधार कार्यक्रम पर अध्यापकों से चर्चा करेंगे
- (C) सुधार कार्यक्रम के सम्बन्ध में पूरे स्टाफ से चर्चा करेंगे
- (D) सेक्शन आफिसर से वित्तीय समस्याओं पर बात करेंगे
236. छात्रों में मौखिक अभिव्यक्ति को विकसित करने का तरीका है ?
- (A) परिचर्चाओं का आयोजन
- (B) भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
- (C) अन्त्याक्षरी का आयोजन
- (D) ये सभी
237. विद्यालय में छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण क्यों आवश्यक है ?
- (A) निर्धन माता-पिता इस काम को नहीं करा पाते
- (B) छात्रों की स्वास्थ्य सम्बन्धी कुछ समस्याओं को जानना स्कूल के लिए आवश्यक है
- (C) यह विद्यालय का भी दायित्व है
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
238. कक्षा के प्रति कमजोर छात्रों के लिए अध्यापक को क्या करना चाहिए ?
- (A) खली समय में उनकी मदद करनी चाहिए
- (B) उन्हें ट्यूशन पढ़ने की सलाह देनी चाहिए
- (C) परीक्षा में फेल होने के डर से उन्हें कक्षा से निकाल देना चाहिए
- (D) ये सभी
239. पत्र पत्रिकाएं पढ़ने से ?
- (A) समसामयिक विषयों एवं घटनाओं की जानकारी प्राप्त होती है
- (B) अध्ययन की आदत का विकास होता है
- (C) उपरोक्त दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
240. कौन-सा पाठ आसानी से पढ़ा और याद कर लिया जाता है ?
- (A) जो अत्यन्त सरल हो
- (B) जो विद्यार्थी के रूचि के अनुकूल हो
- (C) जो मूर्त रूप से प्रस्तुत किया गया हो
- (D) इनमें से कोई नहीं