Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question

\

शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।

शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK

241. अध्यापक की जीवन शैली किस आदर्श के अनुरूप होना चाहिए ?

  • (A) सादा जीवन उच्च विचार
  • (B) एकान्तप्रिय जीवन
  • (C) खाओ, पियो मौज उड़ाओं
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

242. माध्यमिक स्तर तक की शिक्षा का नियंत्रण वास्तव में किस के हाथ में होना चाहिए ?

  • (A) ग्राम प्रधान या नगरपालिका चेयनमैन
  • (B) केन्द्र सरकार के हाथ में
  • (C) चुने हुए प्रतिनिधियों के माध्यम से समुदाय के हाथ में
  • (D) राज्य सरकार के हाथ में

243. यदि प्रधानाचार्य आपको कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी दे तो आप ?

  • (A) उसे सहर्ष स्वीकार कर लेंगे
  • (B) उसे शिष्टापूर्वक लेने से मन कर देंगे
  • (C) उसे लेकर बाद में निर्वहन से कतरायेंगे
  • (D) उसे तभी लेंगे जब अन्य अध्यापकों को भी अतिरिक्त भर दिया गया हो

244. सम्पूर्ण शिक्षण व्यवस्था में सुधार लाने के लिए निम्न में से क्या आवश्यक है ?

  • (A) अध्यापक की अभिरुचि में परिवर्तन
  • (B) सरकार की सोच में परिवर्तन
  • (C) प्रधानाचार्य की अभिरुचि में परिवर्तन
  • (D) पाठ्यक्रम में परिवर्तन

245. क्या आपके विचार से वार्षिक परीक्षा में सभी छात्रों को पास कर दिया जाना चाहिए ?

  • (A) जी हाँ इससे बच्चों का मनोबल नहीं गिरेगा
  • (B) जी नहीं ऐसा करने से बच्चे पढ़ना तथा ज्ञान को याद रखना छोड़ देंगे
  • (C) जी नहीं इससे पूरी शिक्षा व्यवस्था आगे चलकर ध्वस्त हो जायेगी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

246. हकलाने वाला छात्र के प्रति आप का क्या रवैया होगा ?

  • (A) उसे उचित शिक्षण सामग्री की सहायता से पढ़ाया जायेगा
  • (B) उसके साथ सहानभूतिपूर्ण रवैया रखना
  • (C) यह समझना कि ऐसा लोगों को पढ़ना बेकार है
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

247. प्रत्येक शिक्षक का कम से कम दो कालांश रोजाना खाली होना चाहिए ?

  • (A) छात्रों के कार्यों को चेक करने के लिए
  • (B) आराम करने के लिए
  • (C) अगले कालांश के शिक्षण की योजना बनाने के लिए
  • (D) इनमें से कोई नहीं

248. बच्चों में मौलिक चिन्तन की शक्ति ?

  • (A) विकसित की जा सकती है
  • (B) जन्मजात होती है
  • (C) स्वअध्ययन से बढ़ती है
  • (D) A और C दोनों

249. स्कूलों में शिक्षकों में असन्तोष का प्रमुख कारण होता है ?

  • (A) प्रधानाचार्य या प्रबन्धन समिति द्वारा पक्षपात
  • (B) शिक्षकों पर अधिक कार्यभार
  • (C) शिक्षकों का कम वेतन
  • (D) ये सभी

250. छात्रों को निर्णय लेने की स्वतंत्रता कहां तक होनी चाहिए ?

  • (A) जहाँ तक उसका निर्णय स्कूल के नियमों एवं सिद्धांतों से न टकराये
  • (B) पिकनिक आदि का निर्णय लेने तक
  • (C) कक्षा के सामान्य झगड़ों को निपटने में
  • (D) ये सभी

251. कक्षा में छात्र/छात्राओं का ध्यान विकसित करने के लिए आप ?

  • (A) छात्र/छात्राओं में जिज्ञासा का विकास करेंगे
  • (B) बच्चों को कहानियां सुनायेंगे
  • (C) भाषण ठीक प्रकार से तैयार करेंगे
  • (D) कक्षा में जोर से बोलेंगे

252. आप परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक का कार्य कर रहे हैं, उसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य का पुत्र परीक्षा दे रहा है यदि वह अनुचित कार्य करता है तो ?

  • (A) उसकी अनदेखी करेंगे
  • (B) परिणाम की परवाह किए बिना उसे अनुचित साधन प्रयोग नहीं करने देंगे
  • (C) प्रधानाचार्य से परीक्षा के बाद शिकायत करेंगे
  • (D) उसे रोकने का साहस करेंगे

ADVERTISEMENT

253. विद्यालय में कार्यानुभव के अन्तगर्त नर्सरी तैयार करानी है किन्तु छात्र काम करने से कतरा रहे हैं तो आप उन्हें ?

  • (A) अपने कठोर अनुशासन के बल पर काम करने को विवश करेंगे
  • (B) स्वतंत्र छोड़ देंगे
  • (C) स्वयं कार्य में भाग लेकर प्रेरित करेंगे
  • (D) सामाजिक कार्य पर प्रभावात्मक भाषण देंगे

254. आप विद्यालय में छात्रों में सहयोग की भावना विकसित करने के लिए क्या करेंगे ?

  • (A) इससे सम्बन्धित उदाहरण प्रस्तुत करेंगे
  • (B) सभी शिक्षक मिलजुल कर कार्य करेंगे
  • (C) विद्यालय में पाठ्य सहगामी क्रियाओं का आयोजन करेंगे
  • (D) मिलजुल कर कार्य करने के महत्त्व को बतायेंगे

255. आपके विचार में विद्यालय में छात्रों के शैक्षिक भ्रमण का प्रवंध करना आवश्यक होता है क्योंकि इससे ?

  • (A) अभिभावक प्रसन्न होते हैं
  • (B) छात्रों को कुछ दिनों विद्यालय नहीं आना पड़ता
  • (C) अध्यापक कुछ दिनों तक कक्षा-शिक्षण से मुक्त रहते हैं
  • (D) छात्रों को प्रत्यक्ष सम्पर्क से ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलता है

Teaching GK Hindi - शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न - Teaching Aptitude GK

CTET GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook