Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question
\शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।
शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK
361. कोई छात्र पुस्तक पढ़ते समय आँखों पर बहुत दबाव डालता है, आप उसकी कठिनाई को क्या मानते हैं ?
- (A) यह उसकी आदत हो सकती है
- (B) वह शरारतन ऐसा कर रहा होगा
- (C) उसकी आँख कमजोर हो सकती है
- (D) उसे पढ़ना नहीं आता है
ADVERTISEMENT
362. यदि स्कूल में पुरे समय तक बच्चों को शिक्षा कार्यक्रमों में पूरी तरह व्यस्त रखा जाए, तो आपके ख्याल से कौन-सी समस्या पैदा नहीं होगी ?
- (A) गृह-कार्य देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी
- (B) छात्रों को स्कूल के बाद ट्यूशन पढ़ने की जरूरत नहीं होगी
- (C) अनुशासनहीनता नहीं पैदा होगी
- (D) छत्रों में पढ़ने के प्रति रूचि में कमी नहीं आएगी
363. हमारे देश के संविधान में किसके लिए निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा की व्यवस्था है ?
- (A) सभी छात्रों के लिए
- (B) सभी नागरिकों के लिए
- (C) सभी छत्रों और प्रौढ़ों के लिए
- (D) 14 वर्ष तक के सभी बच्चों के लिए
364. वर्धा शिक्षा सम्मेलन ने किस बारे में अपनी सिफारिश की थी ?
- (A) स्त्रियों की शिक्षा के बारे में
- (B) अनिवार्य सैनिक शिक्षा के बारे में
- (C) प्राइमरी शिक्षा के बारे में
- (D) शिक्षा को रोजगार-उन्मुख बनाने के बारे में
365. बेसिक शिक्षा के अध्यापकों की ट्रेनिंग के लिए पहला ट्रेनिंग स्कूल कहाँ खोला गया था ?
- (A) बनारस में
- (B) वर्धा में
- (C) नागपुर में
- (D) अलीगढ़ में
366. इस समय शिक्षा का विषयः ?
- (A) संघ सूची में
- (B) किसी भी सूची में
- (C) राज्य सूची में
- (D) समवर्ती सूची में है
ADVERTISEMENT
367. शिक्षण अभियोग्यता का अर्थ है ?
- (A) शिक्षक बनने की इच्छा
- (B) शिक्षण कार्य में लगन
- (C) शिक्षक का कार्य करने हेतु अपेक्षित सभी योग्यताएं
- (D) इनमें से कोई नहीं
368. कक्षा में अनुशासनहीनता की समस्या पैदा होने की आशंका रहती है, यदि ?
- (A) बच्चों की आयु में बहुत विषमता हो
- (B) बच्चों को व्यस्त रखने के लिए पूरा काम न दिया जाए
- (C) बच्चों की संख्या मानदण्ड से बहुत अधिक हो
- (D) ये सभी
369. जब शिक्षक स्वयं अपनी कक्षा के छात्रों की परीक्षा की कापियां जांचता है तो इस बात की संभावना होती है कि वह ?
- (A) सभी छात्रों को पास कर देगा
- (B) कुछ छात्रों को जान बूझ कर कम नम्बर देगा
- (C) कुछ छात्रों को जान बूझ कर अधिक नम्बर देगा
- (D) B और C दोनों
370. शिक्षा एक त्रिकोणीय प्रक्रिया है, इसके तीनों कोण हैं ?
- (A) छात्र, शिक्षक, सामाजिक परिवेश
- (B) पाठशाला, छात्रा, शिक्षक
- (C) छात्र, पाठशाला, ज्ञानार्जन
- (D) अध्यापक, छात्र, ज्ञान
371. शिक्षा के क्षेत्र में फ्राबेल का सबसे महत्त्वपूर्ण योगदान था ?
- (A) पब्लिक स्कूल
- (B) किंडरगार्टेन
- (C) शिक्षा की प्रोजेक्ट विधि
- (D) विकलांगो की शिक्षा
372. जो बच्चे शिक्षक के प्रश्न का उत्तर देने के लिए हाथ उठाते है ?
- (A) उनके उत्तर प्रायः सही होते हैं
- (B) उनके उत्तर प्रायः सही नहीं होते हैं
- (C) वे पढ़ने में तेज होते हैं
- (D) उनके उत्तर सही भी हो सकते हैं और गलत भी
ADVERTISEMENT
373. यदि कक्षा-शिक्षण के दौरान बीच-बीच में छात्रों को हंसने का मौका मिलता रहे या थोड़ा मनोरंजन होता रहे तो ?
- (A) पढ़ाई का आधा असर नष्ट हो जाता है
- (B) पढ़ाई रोचक बन जाती है
- (C) कक्षा का अनुशासन ढीला हो जाता है
- (D) ये सभी
374. विशिष्ट शिक्षा का सम्बन्ध किससे है ?
- (A) प्रौढ़ों की शिक्षा के कार्यक्रम से
- (B) विकलांगों की शिक्षा के कार्यक्रम से
- (C) मेधावी छात्रों की शिक्षा के कार्यक्रम से
- (D) B और C दोनों
375. कक्षा-शिक्षण में विविधता और रोचकता बढ़ती है ?
- (A) अध्यापक के व्यक्तित्व से
- (B) अनुशासन पालन से
- (C) शिक्षण-सामग्री के प्रयोग से
- (D) छात्रों के सहयोग से