Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question
\शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।
शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK
391. आयु वर्ग के निरक्षर लोगों को साक्षर बनाने हेतु कौन-सा कार्यक्रम है ?
- (A) अनौपचारिक शिक्षा कार्यक्रम
- (B) राष्ट्रीय साक्षरता मिशन
- (C) ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड
- (D) नवोदय विद्यालय
ADVERTISEMENT
392. निम्न में से कौन-सा अवरोध संप्रेषण के लिए ज्यादा बड़ी रुकावट है ?
- (A) भौतिक अवरोध
- (B) संवेगात्मक अवरोध
- (C) अन्तः क्रिया संबंधी अवरोध
- (D) इनमें से कोई नहीं
393. सामूहिक संचार की प्रमुख परिसीमा यह है कि ?
- (A) यह बहुत महंगा होता है
- (B) सफलता ज्यादातर प्रस्तुत कर्ता पर निर्भर करती है
- (C) संदेश प्रस्तुत करने के लिए अधिक समय की जरूरत होती है
- (D) फीडबैंक प्रणाली कमजोर होती है
394. किस शैली के शिक्षण को आधुनिक युग में उत्तम माना जाता है ?
- (A) आदर्शवादी शिक्षण
- (B) प्रयोगात्मक शिक्षण
- (C) व्यक्तिगत भिन्नता पर आधारित मनोवैज्ञानिक शिक्षण
- (D) इनमें से कोई नहीं
395. पुस्तकें संप्रेषण का प्रभावशाली स्त्रोत हो सकती है ?
- (A) यदि उनकी विषय वस्तु अमूर्त है
- (B) यदि विषय वस्तु उदाहरण सहित प्रस्तुत की गई है
- (C) विषय वस्तु का माध्यम मातृभाषा हो
- (D) विषय वस्तु की छपाई सुंदर हो
396. कुछ अध्यापक कक्षा में अनावश्यक व्याख्या करते हैं और वही बात बार-बार दुहराते हैं यह ?
- (A) समय को नष्ट करना है
- (B) कमजोर छात्रों के लिए आवश्यक है
- (C) संप्रेषण सिद्धान्तों को न मानना है
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
397. कक्षा में बच्चों की शारीरिक भाषा पर नजर रखने से हम यह जान सकते हैं कि ?
- (A) कौन बच्चा कक्षा में तनावग्रस्त है
- (B) कौन बच्चा पढ़ाई में ध्यान नहीं लगा रहा है
- (C) कौन बच्चा आगे चलकर क्या कर सकता है
- (D) ये सभी
398. शिक्षक आचार संहिता है ?
- (A) शिक्षण कार्यों की सरकारी दस्तावेज
- (B) शिक्षकों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाली पुस्तिका
- (C) शिक्षकों के मानक व्यवहारों की सूचक पुस्तिका
- (D) इनमें से कोई नहीं
399. नये-नये संचार माध्यमों के विकास ने कक्षा में शिक्षक के दायित्वों को ?
- (A) बहुत बढ़ा दिया है
- (B) पूर्ववत् रखा है ?
- (C) घटा दिया है
- (D) निभाना आसान बना दिया है
400. एक कुशल प्रधानाचार्य के लिए आवश्यक है ?
- (A) छात्रों व अभिभावकों से अच्छे सम्बन्ध
- (B) अध्यापकों से अच्छे सम्बन्ध
- (C) मानवीय गुणों से भरपूर व्यक्तित्व व नेतृत्व क्षमता
- (D) कड़ा व्यवहार
401. सामाजिक समायोजन का कठिन काल कहा जाता है ?
- (A) बाल्यावस्था के बाद के चरण को
- (B) पूर्व किशोरावस्था को लड़कियों एवं लड़कों दोनों के संदर्भ में
- (C) किशोरावस्था को
- (D) इनमें से कोई नहीं
402. एक नव नियुक्त शिक्षक को कक्षा अपेक्षित सफलता प्राप्त करने के लिए क्या उपाय करना चाहिए ?
- (A) कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई
- (B) छात्रों से पूर्व परिचय तथा प्रत्याशाओं का आदान-प्रदान
- (C) अन्य अध्यापकों के विषय में जानकारी प्राप्त करना
- (D) अपने ज्ञान का रोब गांठना
ADVERTISEMENT
403. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्या उद्देश्य हैं ?
- (A) सम्पूर्ण शिक्षातंत्र को नया रूप देना, यह काम शिक्षा कर हर स्तर पर होगा
- (B) शिक्षा को रोजगार से सम्बन्ध करना
- (C) शिक्षा द्वारा समान अवसर देना
- (D) शिक्षा को डिग्री से विच्छेदित करना
404. आपको अध्यापक कार्य क्यों पसंद है ?
- (A) बच्चे अध्यापक के सामने शैतानी नहीं करते
- (B) आपके मां-बाप ने आपको बताया कि यह सम्मानजनक व्यवसाय है
- (C) आपको इसमें रूचि है
- (D) इसमें व्यक्ति खूब पढ़ता रहता है
405. एक शिक्षक के रूप में आप अतिरिक्त उत्तरदायित्व लेना किसलिए स्वीकार करेंगे ?
- (A) नए अनुभव के लिए
- (B) प्रधानाध्यापक को खुश करने के लिए
- (C) छात्रों में लोकप्रिय बनने के लिए
- (D) प्रशासन को सहयोग देने के लिए