Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

271. 1904 के क्रांतिकारी संग्ठन 'अभिनव भारत' संगठित किया गया था ?

  • (A) उत्तर प्रदेश में
  • (B) ओडिशा में
  • (C) बंगाल में मुसलमानों के हितों की रक्षा करना
  • (D) महाराष्ट्र में

ADVERTISEMENT

272. राम प्रसाद विस्मिल, रोशन सिंह और राजेन्द्र लाहिड़ी के बीच क्या समानता है ?

  • (A) वे स्वराज पार्टी के संस्थापक सदस्य थे
  • (B) उन्होंने 8 अप्रैल, 1929 को केन्द्रीय विधान सभा में बम फेंका
  • (C) वे हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के संस्थापक थे
  • (D) वे काकोरी षड्यंत्र मामले से सम्बन्धित थे

273. निम्नलिखित में से किस कारगार में पंडित राम प्रसाद विस्मिल को फाँसी दी गई थी ?

  • (A) फैजाबाद
  • (B) वाराणसी
  • (C) गोंडा
  • (D) गोरखपुर

274. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के 1885-1905 की अवधि को कहा जाता है ?

  • (A) उग्रवादी चरण
  • (B) उदारवादी चरण
  • (C) गांधी युग
  • (D) इनमें से कोई नहीं

275. भारतीय इतिहास में वर्ष 1885 ई० प्रसिद्ध है ?

  • (A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पतन के कारण
  • (B) प्लासी के युद्ध के कारण
  • (C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के कारण
  • (D) बक्सर के युद्ध के कारण

276. 1885-1905 के काल के भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में उदारवादी नेताओं का प्रभुत्व था। उनके आंदोलन का मुख्य ढंग क्या था ?

  • (A) सैद्धान्तिक प्रजातंत्रीकरण
  • (B) संवैधानिक आंदोलन
  • (C) प्रतिगामी राष्ट्रवाद
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

277. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली बैठक किस शहर में हुई थी ?

  • (A) बंबई
  • (B) अहमदाबाद
  • (C) इलाहाबाद
  • (D) कलकत्ता

278. निम्नलिखित कांग्रेसी नेताओं में से किसको ‘भारत का महान वृद्ध व्यक्ति' कहा जाता है ?

  • (A) बाल गंगाधर तिलक
  • (B) दादाभाई नौरोजी
  • (C) महात्मा गांधी
  • (D) मदन मोहन मालवीय

279. किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बनी थी ?

  • (A) लार्ड विलियम बैंटिक
  • (B) लार्ड रिपन
  • (C) लार्ड कर्जन
  • (D) लार्ड डफरिन

280. भारतीय विश्वविद्यालय अधियिनम, 1904 किस वायसराय के काल में पारित किया गया था ?

  • (A) लार्ड कर्जन
  • (B) लार्ड रिपन
  • (C) लार्ड लिटन
  • (D) लार्ड हार्डिंग

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook