Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History
आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।
इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK
231. 'अनुशीलन समिति' थी ?
- (A) मजदूरों के कल्याण में रुचि रखने वाली
- (B) एक क्रांतिकारी संगठन
- (C) नारी उत्थान के प्रति समर्पित
- (D) विधवा विवाह को प्रोत्साहित करने वाली
ADVERTISEMENT
232. किसने कहा था : ‘काग्रेस आंदोलन न तो लोगों द्वारा प्रेरित था, न ही गट द्वारा सोचा या योजनाबद्ध किया गया था ?
- (A) सैयद अहमद
- (B) लार्ड कर्जन
- (C) लार्ड डफरिन
- (D) लाला लाजपत राय
233. 'निष्क्रिय विरोध' के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ?
- (A) विपिन चन्द्र पाल
- (B) महात्मा गांधी
- (C) बाल गंगाधर तिलक
- (D) अरविन्द घोष
234. बंगाल 1905 में विभाजित हुआ जिसके विरोध के फलस्वरूप यह पुनः एकीकृत हुआ ?
- (A) 1916 ई० में
- (B) 1906 ई० में
- (C) 1911 ई० में
- (D) 1909 ई० में
235. निम्नलिखित में से एक ने युद्ध के समय भारत की रक्षा के कानून के प्रावधानों को, जिसे 1915 में पंजाब के गदर के विरुद्ध इस्तेमाल किया गया था, शांति के समय भी जारी रखना चाहा था ?
- (A) लार्ड हार्डिंग
- (B) विलियम बैंटिक
- (C) लार्ड कारमाइकल
- (D) सर रेजिनाल्ड क्रेडॉक
236. 1906 में मिण्टी से शिमला में मिले मुसलमानों के शिष्टमंडल ने प्रार्थना की ?
- (A) संयुक्त निर्वाचन वर्ग
- (B) हिन्दुओं को अधिक प्रतिनिधित्व देने के लिए
- (C) मुसलमानों के लिए पृथक् निर्वाचन वर्ग
- (D) मुसलमानों को मनोनयन द्वारा विशेष प्रतिनिधित्व देने के लिए
ADVERTISEMENT
237. बंगाल का विभाजन हुआ ?
- (A) 15 सितम्बर, 1905
- (B) 15 अक्तूबर, 1905
- (C) 15 अगस्त, 1905
- (D) 15 नवम्बर, 1905
238. निम्नलिखित में से कौन-सा नेता कांग्रेस के गरम दल से संबंधित था ?
- (A) दादाभाई नौरोजी
- (B) जी. के. गोखले
- (C) अरविन्द घोष
- (D) एस. एन. बनर्जी
239. निम्नलिखित में से किस नेता ने 1906 में कलकत्ता कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी ?
- (A) गोपाल कृष्ण गोखले
- (B) अरविन्द घोष
- (C) बाल गंगाधर तिलक
- (D) दादाभाई नौरोजी
240. निम्न में कौन उग्रपंथी नहीं था ?
- (A) मदन लाल
- (B) बाल गंगाधर तिलक
- (C) ऊधम सिंह
- (D) गोपाल कृष्ण गोखले
History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook