Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

201. लार्ड कर्जन के शासनकाल का सबसे मूर्खतापूर्ण कार्य जिसने उग्र राष्ट्रीयता को जन्म दिया, क्या था ?

  • (A) 1904 का भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम
  • (B) 1905 का बंगाल विभाजन
  • (C) 1899 का कलकत्ता नगर निगम अधिनियम
  • (D) 1904 का प्रशासकीय गोपनीयता अधिनियम

ADVERTISEMENT

202. भारत में उग्र राष्ट्रीयता के जन्मदाता तथा निर्भयता से राष्ट्र की वेदना को प्रकट करने वाले प्रथम भारतीय थे ?

  • (A) बिपिन चन्द्र पाल
  • (B) लाला लाजपत राय
  • (C) सुभाष चन्द्र बोस
  • (D) बाल गंगाधर तिलक

203. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सबसे पहली महिला अध्यक्ष थी ?

  • (A) विजयलक्ष्मी पंडित
  • (B) ऐनी बेसेंट
  • (C) सरोजनी नायडू
  • (D) भीखाजी कामा

204. वर्ष 1905 के बंगाल विभाजन के समय वायसराय कौन था ?

  • (A) लार्ड डफरिन
  • (B) लार्ड मिण्टी
  • (C) लार्ड कर्जन
  • (D) लार्ड हार्डिग

205. गदर पार्टी के एक प्रमुख नेता थे ?

  • (A) बी. जी. तिलक
  • (B) पी. मित्रा
  • (C) बिपिन चन्द्र पाल
  • (D) हरदयाल

206. निम्नलिखित में से किसने गाड़ी पर यह मानकर बम फेंका था कि उसमें मुजफ्फरपुर के न्यायाधीश किंग्सफोर्ड बैठे थे ?

  • (A) विपिन चन्द्र पाल और अरविंद घोष
  • (B) लाला लाजपत राय और अजीत सिंह
  • (C) खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

207. 'स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और उसे मैं लेकर रहूँगा'—यह किसने कहा ?

  • (A) महात्मा गांधी
  • (B) सुभाष चन्द्र बोस
  • (C) अरविंद घोष
  • (D) बाल गंगाधर तिलक

208. मॉर्ले-मिण्टो रिफॉर्स को किस वर्ष में प्रस्तुत किया गया था ?

  • (A) 1919
  • (B) 1909
  • (C) 1935
  • (D) 1942

209. भारतीय परिषद अधिनियम, 1909 का सर्वग्राह्य नाम है ?

  • (A) माण्टेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार
  • (B) मॉर्ले-मिण्टो सुधार
  • (C) न्यायपालिका अधिनियम्
  • (D) संसद अधिनियम

210. सांप्रदायिक निर्वाचन क्षेत्रों की पद्धति की शुरुआत भारत में किसके द्वारा हुई ?

  • (A) 1919 का मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड रिफॉर्म
  • (B) 1909 का मॉर्ने मिण्टो रिफॉर्म
  • (C) 1935 का भारत सरकार अधिनियम
  • (D) 1892 का भारतीय परिषद अधिनियम

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook