Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

211. भारत में गरमदलीय आंदोलन का पिता किसे कहा जाता है ?

  • (A) गोपाल कृष्ण गोखले
  • (B) वल्लभभाई पटेल
  • (C) मोतीलाल नेहरु
  • (D) बाल गंगाधर तिलक

ADVERTISEMENT

212. निम्नलिखित में से कौन पहले एक क्रांतिकारी थे जो बाद में एक योगी और दार्शनिक बन गए ?

  • (A) अगरकर
  • (B) बाल गंगाधर तिलक
  • (C) अरविंद घोष
  • (D) लाला लाजपत राय

213. वर्ष 1909 में मैडम भीकाजी रुस्तम कामा पेरिस में निम्नलिखित में से कौन-सा समाचार पत्र प्रकाशित करती थी ?

  • (A) स्वाभिमान
  • (B) पैट्रियट
  • (C) वंदे मातरम्
  • (D) स्वराज

214. भारत में मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?

  • (A) 1905 ई० में
  • (B) 1906 ई० में
  • (C) 1908 ई० में
  • (D) 1903 ई० में

215. मुस्लिम लीग की स्थापना 1906 ई० में हुई थी। उस समय उसके उद्देश्यों में कौन-सी बात शामिल नहीं थी ?

  • (A) पाकिस्तान की मांग
  • (B) भारत का सांप्रदायिक विभाजन
  • (C) द्विराष्ट्र सिद्धान्त
  • (D) उपर्युक्त सभी

216. 1916 ई० में मद्रास में होमरुल मूवमेंट के प्रवर्तक कौन थे ?

  • (A) टी. प्रकाशम
  • (B) एनी बेसेट
  • (C) सी. राजगोपालाचारी
  • (D) महात्मा गांधी

ADVERTISEMENT

217. बाल गंगाधर तिलक द्वारा शुरु की गई साप्ताहिक पत्रिका कौन-सी थी ?

  • (A) केसरी
  • (B) कामरेड
  • (C) अल हिलाल
  • (D) यंग इंडिया

218. 'शेर-ए-पंजाब' किसका उपनाम है ?

  • (A) लाला लाजपत राय
  • (B) सरदार भगत सिंह
  • (C) बिपिन चन्द्र पाल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

219. भारतीय इतिहास में 1912 का ऐतिहासिक महत्व क्या था ?

  • (A) राजधानी का कोलकाता से दिल्ली स्थानान्तरण
  • (B) बंगाल विभाजन
  • (C) महात्मा गांधी की मृत्यु
  • (D) इनमें से कोई नहीं

220. अनुशीलन समिति संबद्ध है ?

  • (A) दादाभाई नौरोजी
  • (B) चन्द्रशेखर आजाद
  • (C) वी. डी. सावरकर
  • (D) भगत सिंह

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook