Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

171. भारत छोड़ो आंदोलन कब प्रारंभ हुआ ?

  • (A) 16 अगस्त, 1942
  • (B) 15 अगस्त, 1942
  • (C) 9 अगस्त, 1942
  • (D) 10 अगस्त, 1942

ADVERTISEMENT

172. वर्ष 1946 में आजाद हिंद फौज के लाल किले में दिल्ली के मुकदमे की पैरवी निम्नलिखित में किसने नहीं की थी ?

  • (A) पं. जवाहर लाल नेहरू
  • (B) सरदार वल्लभ भाई पटेल
  • (C) डॉ. कैलाश नाथ काटजू
  • (D) भूलाभाई देसाई

173. वह व्यक्ति जिसने 4 अप्रैल, 1919 को दिल्ली की जामा मस्जिद के प्रवचन मंच से हिन्दू मुस्लिम एकता पर भाषण दिया, वे थे ?

  • (A) मदन मोहन मालवीय
  • (B) लाला लाजपत राय
  • (C) स्वामी श्रद्धानंद
  • (D) महात्मा गाँधी

174. ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गाँधी को जो उपाधि दी थी और जिसे उन्होंने असहयोग आंदोलन में वापस कर दिया था, वह थी ?

  • (A) केसर-ए-हिन्द
  • (B) राय बहादुर
  • (C) हिन्द केसरी
  • (D) द राइट ऑनरेबल

175. निम्नलिखित में किस पार्टी ने भारत छोड़ो आंदोलन का समर्थन नहीं किया था ?

  • (A) यूनियनिस्ट पार्टी ऑफ पंजाब ने
  • (B) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने
  • (C) हिन्दू महासभा ने
  • (D) इनमें सभी

176. व्यक्तिगत सत्याग्रह में विनोबा भावे को प्रथम सत्याग्रही चुना गया था। दूसरा सत्याग्रही कौन था ?

  • (A) पं. जवाहर लाल नेहरू
  • (B) सी. राजगोपालाचारी
  • (C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
  • (D) सरदार वल्लभ भाई पटेल

ADVERTISEMENT

177. निम्न आंदोलनों में से किस एक के साथ अरूणा आशफ अली का संबंध भूमिगत कार्य कलापों के महिला संगठनकर्ता के रूप में था ?

  • (A) असहयोग आंदोलन
  • (B) भारत छोड़ो आंदोलन
  • (C) स्वदेशी आंदोलन
  • (D) सविनय अवज्ञा आंदोलन

178. सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व में शुरु हुए बारदोली सत्याग्रह की मुख्य मांग निम्नलिखित में से कौन-सी थी ?

  • (A) मजदूरी की दरों में वृद्धि
  • (B) नई बढ़ी हुई लगान दर की वापसी
  • (C) जोतने वाले को जमीन
  • (D) किसानों को कृषि निविष्टियों की आर्थिक सहायता प्राप्त दर पर पूर्ति

179. भारत के लिए एक डोमिनियन स्टेट्स कॉन्स्टिच्यूशन के प्रारूपण का प्रथम प्रयास किसकी प्रतिक्रिया में किया गया था ?

  • (A) पहला गोल मेज सम्मेलन
  • (B) साइमन कमीशन
  • (C) मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
  • (D) मॉर्ले-मिण्टो सुधार

180. निम्न में से कौन-सा गोल मेज सम्मेलन 1932 ई० में हुआ था ?

  • (A) पहला
  • (B) दूसरा
  • (C) तीसरा
  • (D) चौथा

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook