Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

161. वर्ष 1946 में गठित अंतरिम कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की ?

  • (A) जवाहर लाल नेहरु
  • (B) वल्लभ भाई पटेल
  • (C) राजेन्द्र प्रसाद
  • (D) सी. राजगोपालाचारी

ADVERTISEMENT

162. वर्ष 1939 में कांग्रेस को छोड़ने के पश्चात सुभाष चन्द्र बोस ने किस दल की स्थापना की ?

  • (A) आजाद हिंद फौज
  • (B) फारवर्ड ब्लॉक
  • (C) इंडियन फ्रीडम पार्टी
  • (D) रिवोल्यूशनरी फ्रंट

163. 1946 में बनी अंतरिम सरकार में राजेन्द्र प्रसाद के पास कौन-सा विभाग था ?

  • (A) रक्षा
  • (B) खाद्य व कृषि
  • (C) विदेशी मामले व राष्ट्रमंडल संबंध
  • (D) कोई भी नहीं

164. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का वर्ष 1929 में लाहौर अधिवेशन जिसमें अंग्रेजों से पूर्ण स्वतंत्रता पाने का संकल्प अंगीकृत किया गया था, किसकी अध्यक्षता में हुआ था ?

  • (A) गोपाल कृष्ण गोखले
  • (B) बाल गंगाधर तिलक
  • (C) जवाहर लाल नेहरु
  • (D) मोती लाल नेहरु

165. भारतीय मुसलमानों के पृथक राज्य के लिए पाकिस्तान' शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया ?

  • (A) आगा खाँ
  • (B) एम. ए. जिन्ना
  • (C) मुहम्मद इकबाल
  • (D) चौधरी रहमत अली

166. 1937 के चुनावों में कांग्रेस द्वारा बहुमत प्राप्त प्रांतों की संख्या थी ?

  • (A) तीन
  • (B) चार
  • (C) पांच
  • (D) छः

ADVERTISEMENT

167. मुस्लिम लीग ने 'मुक्ति दिवस' मनाया था ?

  • (A) 1939 में
  • (B) 1942 में
  • (C) 1946 में
  • (D) 1947 में

168. कवि इकबाल जिन्होंने 'सारे जहाँ से अच्छा' लिखा, भारत के किस स्थान से संबंधित हैं ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) पंजाब
  • (C) कश्मीर
  • (D) दिल्ली

169. 1942 के आंदोलन में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को किस जेल में कैद रखा गया था ?

  • (A) हजारीबाग जेल
  • (B) बांकीपर जेल
  • (C) कैम्प जेल
  • (D) भागलपुर जेल

170. जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से जुड़े थे ?

  • (A) किसान सभा
  • (B) सोशलिस्ट पार्टी
  • (C) कम्युनिस्ट पार्टी
  • (D) जस्टिस पार्टी

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook