Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

121. गांधीजी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कितनी बार बने ?

  • (A) दो बार
  • (B) तीन बार
  • (C) एक बार
  • (D) चार बार

ADVERTISEMENT

122. ‘इंकलाब जिंदाबाद' का नारा किसने दिया ?

  • (A) सुभाष चन्द्र बोस
  • (B) खुदीराम बोस
  • (C) महात्मा गांधी
  • (D) भगत सिंह

123. निम्नलिखित में से कौन भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल नहीं था ?

  • (A) सरदार पटेल
  • (B) महात्मा गांधी
  • (C) बी. आर. अंबेडकर
  • (D) जवाहर लाल नेहरु

124. भारत की आजादी के समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ?

  • (A) जवाहर लाल नेहरु
  • (B) जी. बी. कृपलानी
  • (C) महात्मा गांधी
  • (D) सरदार पटेल

125. भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमांकन किसने किया था ?

  • (A) सर सीरिल रेडक्लिफ
  • (B) सर स्टेफर्ड क्रिप्स
  • (C) लार्ड माउंटबेटन
  • (D) लारेन्स

126. महात्मा गांधी ने 'हिन्द स्वराज' की रचना की थी जब वे ?

  • (A) साबरमती आश्रम में थे
  • (B) जहाज से इंगलैण्ड से दक्षिण अफ्रीका यात्रा कर रहे थे
  • (C) चंपारण आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे
  • (D) इंगलैंड से भारत जहाज से यात्रा कर रहे थे

ADVERTISEMENT

127. 'इण्डियन लिबरल फेडरेशन' की स्थापना किसने की थी ?

  • (A) सी. आर. दास
  • (B) महात्मा गांधी
  • (C) चन्द्रशेखर आजाद
  • (D) एस. एन. बनर्जी

128. दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी द्वारा प्रकाशित पत्रिका का नाम था ?

  • (A) हरिजन
  • (B) इंडियन ओपिनियन
  • (C) नवजीवन
  • (D) अफ्रीकन न्यूज

129. सविनय अवज्ञा आंदोलन 1930 की पराकाष्ठा में गांधीजी ने किसके साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए ?

  • (A) लार्ड इरविन
  • (B) लार्ड लिनलिथगो
  • (C) लार्ड कर्जन
  • (D) लार्ड वेवेल

130. वर्ष 1932 में अखिल भारतीय हरिजन संघ के संस्थापक कौन थे ?

  • (A) विनोबा भावे
  • (B) बी. आर. अंबेडकर
  • (C) महात्मा गांधी
  • (D) जगजीवन राम

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook