Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History
आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।
इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK
1. भूदान आंदोलन किसने प्रारंभ किया था ?
- (A) जयप्रकाश नारायण
- (B) महात्मा गांधी
- (C) राम मनोहर लोहिया
- (D) विनोबा भावे
ADVERTISEMENT
2. 'आनंदमठ' के लेखक कौन हैं ?
- (A) बंकिम चन्द्र चटर्जी
- (B) सरोजनी नायडू
- (C) रवीन्द्र नाथ टैगोर
- (D) अरविंद घोष
3. भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई ?
- (A) क्रिप्स प्रस्ताव
- (B) साइमन आयोग का प्रस्ताव
- (C) माउंटबेटन योजना
- (D) कैबिनेट मिशन योजना
4. बंगाल की एशियाटिक सोसायटी (1784 में स्थापित) के प्रवर्तक थे ?
- (A) सर विलियम जोन्स
- (B) वारेन हेस्टिंग्स
- (C) जेम्स प्रिंसेप
- (D) जेम्स मैकिनटॉश
5. 'लाइफ डिवाइन' पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
- (A) अरविंद घोष
- (B) महात्मा गांधी
- (C) रवीन्द्र नाथ टैगोर
- (D) राधाकृष्णन
6. प्रथम भारतीय नोबल पुरस्कार विजेता थे ?
- (A) रवीन्द्र नाथ टैगोर
- (B) हरगोविंद खुराना
- (C) अमर्त्य सेन
- (D) सी. वी. रमन
ADVERTISEMENT
7. हमारा राष्ट्रीय गीत–'वंदे मातरम्'–कहाँ से संकलित है ?
- (A) आनंदमठ
- (B) गोदान
- (C) चित्रा
- (D) डाकघर
8. भारत का राष्ट्रीय पंचांग किस संवत् पर आधारित हैं ?
- (A) कलि संवत्
- (B) शक् संवत्
- (C) विक्रम संवत्
- (D) इनमें से कोई नहीं
9. दिल्ली में केन्द्रीय सचिवालय के उत्तरी और दक्षिणी खण्डों का वास्तुविद् कौन था ?
- (A) ऐन्टोनिन रेमंड
- (B) राबर्ट टोर सेल
- (C) एडवर्ड लुटियन्स
- (D) हर्बर्ट बेकर्स
10. निम्नलिखित में से कौन-सी कृति रवीन्द्रनाथ टैगोर की नहीं है ?
- (A) कपालकुंडला
- (B) चित्रा
- (C) द कोर्ट डांसर
- (D) चित्रांगदा
History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook