Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

131. कहाँ 21 अक्तू. 1943 को स्वतंत्र भारत की आजाद हिन्द सरकार की घोषणा की गई थी ?

  • (A) बैंकाक
  • (B) जकार्ता
  • (C) सिंगापुर
  • (D) रंगून

ADVERTISEMENT

132. भारत छोड़ो आंदोलन के समय इंगलैण्ड का प्रधानमंत्री था ?

  • (A) चर्चिल
  • (B) चैम्बरलेन
  • (C) मैकडोनाल्ड
  • (D) क्लिमेण्ट एटली

133. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1938 का अधिवेशन किस शहर में हुआ ?

  • (A) पटना
  • (B) भागलपुर
  • (C) हरिपुरा
  • (D) राँची

134. भारत छोड़ो आंदोलन का नेतृत्व किया था ?

  • (A) जवाहर लाल नेहरु ने
  • (B) महात्मा गांधी ने
  • (C) बी. आर. अंबेडकर ने
  • (D) इनमें से किसी ने भी नहीं

135. 'करो या मरो' (Do or Die) का मंत्र किसने दिया ?

  • (A) जे. सी. बोस
  • (B) महात्मा गांधी
  • (C) पी. सी. राय
  • (D) सी. वी. रमन

136. निम्नलिखित में से किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के करांची अधिवेशन (1931ई०) की अध्यक्षता की ?

  • (A) जे. एम. सेनगुप्त
  • (B) वल्लभ भाई पटेल
  • (C) जवाहर लाल नेहरु
  • (D) एस. सी. बोस

ADVERTISEMENT

137. भारत में साइमन कमीशन के बहिष्कार का मुख्य कारण था ?

  • (A) गांधी का अहसयोग आंदोलन
  • (B) समय से पूर्व नियुक्ति
  • (C) सभापति ब्रिटिश लिबरल पार्टी का था
  • (D) सभी सदस्य अंग्रेज थे

138. भारत में वैध शासन (Diarchy) प्रारंभ किया गया ?

  • (A) मार्ले-मिण्टो रिफॉर्म, 1909 से
  • (B) मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड रिफॉर्स, 1919 से
  • (C) गवर्नमेण्ट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935 से
  • (D) साइमन कमीशन, 1928 से

139. निम्न में से किस आंदोलन में सरदार वल्लभभाई पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई ?

  • (A) अहमदाबाद मिल मजदूर हड़ताल
  • (B) दांडी मार्च
  • (C) बिजौलिया आंदोलन
  • (D) बारदोली सत्याग्रह

140. किसने असहयोग आंदोलन के दौरान विदेशी कपड़ों का जलाया जाना एक निष्ठा बर्बादी बताया था ?

  • (A) मोहम्मद अली जिन्ना
  • (B) लार्ड रीडिंग
  • (C) मोती लाल नेहरु
  • (D) रवीन्द्र नाथ टैगौर

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook