Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

191. निम्नलिखित में से किसने 'सत्याग्रह' शब्द को गढ़ा ?

  • (A) महात्मा गांधी
  • (B) रामदास गांधी
  • (C) हरिलाल गाँधी
  • (D) मणिलाल गांधी

ADVERTISEMENT

192. दक्षिण अफ्रीका के किस रेलवे स्टेशन पर महात्मा गाँधी को ट्रेन से फेंका गया था ?

  • (A) पीटरमारित्सबर्ग
  • (B) प्रिटोरिया
  • (C) डरबन
  • (D) जोहान्सबर्ग

193. निम्नलिखित में से किसने 1946 के कैबिनेट मिशन का नेतृत्व किया था ?

  • (A) सर जॉन साईंमन
  • (B) सर पैथिक लौरेंस
  • (C) ह्यू गेट्सकेल
  • (D) इनमे से कोई नहीं

194. इन व्यक्तियों में से कौन कैबिनेट मिशन का सदस्य नहीं था ?

  • (A) पैथिक लॉरेंस
  • (B) विलियम वुड
  • (C) ए. वी. अलेक्जेंडर
  • (D) स्टैफोर्ड क्रिप्स

195. 15 अगस्त 1947 को निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष था ?

  • (A) सरदार पटेल
  • (B) जवाहर लाल नेहरु
  • (C) राजेन्द्र प्रसाद
  • (D) जे. बी. कृपलानी

196. निम्नलिखित में से कौन दांडी मार्च में महात्मा गाँधी के साथ था ?

  • (A) बेब मिलर
  • (B) जी. स्लोकोम्ब
  • (C) एच. एन. ब्रेल्सफोर्ड
  • (D) जेम्स पिटर्संन

ADVERTISEMENT

197. मुस्लिम लीग ने निम्नलिखित में से किस अधिवेशन में एम्.ए. जिन्ना ने अपना 14 सूत्रीय प्रस्ताव रखा था ?

  • (A) 1928
  • (B) 1929
  • (C) 1927
  • (D) 1930

198. निम्नलिखित में से किस भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के अधिवेशन में जवाहर लाल नेहरु ने समाजवाद को भारत की समस्याओं को हल करने की कुंजी बताया ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) रामगढ़
  • (C) लाहौर
  • (D) इलाहाबाद

199. भारत के सन्दर्भ में 1947 में नियुक्त सीमा आयोग (Boundary Commission) की अध्यक्षता किसने की थी ?

  • (A) रेडक्लिफ
  • (B) रेम्स बोल्ट
  • (C) माउंटबबेटन
  • (D) रिचर्डसन

200. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के 1905-1917 की अवधि को कहा जाता है ?

  • (A) उग्रवादी चरण
  • (B) गांधी युग
  • (C) उदारवादी चरण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook