Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

241. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन गरमपंथियों के प्रभावाधीन आया ?

  • (A) 1909 के बाद
  • (B) 1906 के बाद
  • (C) 1914 के बाद
  • (D) 1919 के बाद

ADVERTISEMENT

242. बिहार, बंगाल से अलग हुआ ?

  • (A) 1912 में
  • (B) 1910 में
  • (C) 1921 में
  • (D) 1947 में

243. किसने ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना की थी ?

  • (A) आगा खान
  • (B) मोहम्मद इकबाल
  • (C) सैय्यद अहमद खां
  • (D) नवाब सलीमुल्लाह खां

244. निम्नलिखित में किसको योगदान होमरुल लीग की स्थापना में नहीं था ?

  • (A) ऐनी बेसेंट
  • (B) टी. एस. ऑल्कॉट
  • (C) बाल गंगाधर तिलक
  • (D) एस. सुब्रमणिय अय्यर

245. गदर क्रांति छिड़ने का सबसे महत्वपूर्ण कारण क्या था ?

  • (A) कामगाटामारु घटना
  • (B) कर्तार सिंह सराभा को फांसी
  • (C) लाला हरदयाल की गिरफ्तारी
  • (D) प्रथम विश्वयुद्ध का शुरु होना

246. वारीन्द्र कुमार घोष के क्रियाकलापों ने एक गुप्त क्रांतिकारी संगठन को बंगाल में जन्म दिया ?

  • (A) स्वदेशी बांधव समिति
  • (B) अनुशीलन समिति
  • (C) व्रती समिति
  • (D) साधना समाज

ADVERTISEMENT

247. किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विरुद्ध 'अनुनय, विनय और विरोध' की राजनीति का दोष लगाया था ?

  • (A) एम. ए. जिन्ना
  • (B) सुभाष चन्द्र बोस
  • (C) बाल गंगाधर तिलक
  • (D) ऐनी बेसेंट

248. किस भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का शीर्ष गीत बना 'वंदे मातरम्' ?

  • (A) सविनय अवज्ञा आंदोलन
  • (B) असहयोग आंदोलन
  • (C) चम्पारण
  • (D) स्वदेशी आंदोलन

249. अतिवादियों व उदारवादियों के पुनर्मिलन की प्रक्रिया में प्रमुख शिल्पी निम्न में से कौन था ?

  • (A) एम. ए. जिन्ना
  • (B) ऐनी बेसेंट
  • (C) मैडम कामा
  • (D) फिरोजशाह मेहता

250. निम्नलिखित में से किसे भारतीय 'अशांति के जनक' के रूप में जाना जाता है ?

  • (A) दादाभाई नौरोजी
  • (B) बाल गंगाधर तिलक
  • (C) ए. ओ. ह्यूम
  • (D) महात्मा गांधी

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook