Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

261. श्रीमती ऐनी बेसेंट कांग्रेस की अध्यक्ष कब निर्वाचित हुई ?

  • (A) लखनऊ अधिवेशन, 1916
  • (B) बंबई अधिवेशन, 1918
  • (C) कलकत्ता अधिवेशन, 1917
  • (D) अमृतसर अधिवेशन, 1919

ADVERTISEMENT

262. किसने कहा था, 'तिलक भारतीय अशांति के जनक है ?

  • (A) लुई फिशर
  • (B) वेब मिलर
  • (C) लॉर्ड रीडिंग
  • (D) वी. चिरोल

263. मुजफ्फरपुर में किंग्सफोर्ड की हत्या का प्रयास कब किया गया ?

  • (A) 1911
  • (B) 1908
  • (C) 1907
  • (D) 1909

264. लार्ड हार्डिग ने बंगाल विभाजन किस वर्ष रद्द किया ?

  • (A) 1904
  • (B) 1911
  • (C) 1906
  • (D) 1907

265. अलीपुर बमकांड में अरविंद घोष का बचाव किस वकील ने किया था ?

  • (A) मोतीलाल नेहरु
  • (B) बी. सी. पाल
  • (C) सी आर दास
  • (D) भनाभाई देसाई

266. वर्ष 1916 में मुस्लिम लीग और कांग्रेस के बीच किसने समझौता कराया था ?

  • (A) जी. के. गोखले
  • (B) एनी बेसेंट
  • (C) बी. जी. तिलक
  • (D) जे. एल. नेहरु

ADVERTISEMENT

267. निम्नलिखित में किस एक ने 1916 में लखनऊ में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में अध्यक्षता की थी ?

  • (A) लाला लाजपत राय
  • (B) एनी बेसेंट
  • (C) मोती लाल नेहरु
  • (D) अम्बिका चरण (ए.सी.) मजुमदार

268. निम्नलिखित में वह कौन था जो काकोरी षड्यंत्र काण्ड में फाँसी की सजा से बच गया था ?

  • (A) राजेन्द्र लाहिड़ी
  • (B) राम प्रसाद बिस्मिल
  • (C) अशफाकुल्ला खाँ
  • (D) चन्द्रशेखर आजाद

269. निम्नलिखित में से किसने स्वदेशी आंदोलन का नेतृत्व दिल्ली में किया था ?

  • (A) अजीत सिंह ने
  • (B) बाल गंगाधर तिलक ने
  • (C) सैयद हैदर रजा ने
  • (D) लाजपत राय ने

270. प्रथम महायुद्ध के दौरान कहाँ पर भारत की एक अनन्तिम सरकार बनी थी, जिसके प्रेसीडेंट राजा महेन्द्र प्रताप थे ?

  • (A) जर्मन में
  • (B) सिंगापुर में
  • (C) तुर्की में
  • (D) अफगानिस्तान में

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook