Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

301. निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना अधिवेशन में उपस्थित नहीं थे ?

  • (A) जी. सुब्रमण्यम अय्यर
  • (B) जस्टिस राणाड़े
  • (C) दादाभाई नौरोजी
  • (D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

ADVERTISEMENT

302. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे ?

  • (A) डब्ल्यू. सी. बनर्जी
  • (B) ए. ओ. ह्यूम
  • (C) ए. ओ. ह्यूम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

303. भारत के पहले लोक संघ 'लैंड होल्डर्स सोसायटी' की स्थापना कब हुई थी ?

  • (A) 1838 ई०
  • (B) 1837 ई०
  • (C) 1836 ई०
  • (D) 1835 ई०

304. लैंड होल्डर्स सोसायटी की स्थापना किसके कल्याण के लिए की गयी थी ?

  • (A) किसान
  • (B) शिल्पकार
  • (C) जमींदार
  • (D) उपर्युक्त सभी

305. दादाभाई नौरोजी ने 1866 ई० में ईस्ट इंडिया एसोसिएशन की स्थापना कहाँ की ?

  • (A) ग्लासगो
  • (B) अबरदीन
  • (C) बंबई
  • (D) लंदन

306. 1870 ई० में पूना सार्वजनिक सभा की स्थापना किसने की थी ?

  • (A) महादेव गोविंद राणाड़े
  • (B) बाल गंगाधर तिलक
  • (C) गोपाल कृष्ण गोखले
  • (D) उपर्युक्त सभी

ADVERTISEMENT

307. ब्रिटिश साम्राज्य के अंतर्गत स्वशासन की मांग सबसे पहले किसने और कब की ?

  • (A) दादाभाई नौरोजी ने 1904 ई० में
  • (B) दादाभाई नौरोजी ने 1906 ई० में
  • (C) गोपाल कृष्ण गोखले ने 1905 ई० में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

308. उदारवादियों की कार्यपद्धति को किसने 'भिखमंगी राजनीति की संज्ञा दी ?

  • (A) वामपंथियों ने
  • (B) उग्रवादियों ने
  • (C) गांधीवादियों ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं

309. उदारवादियों की कार्यपद्धति के साधन थे ?

  • (A) हिंसा
  • (B) जन आंदोलन
  • (C) प्रार्थना, याचना व विरोध
  • (D) इनमें से कोई नहीं

310. किसने कहा : 'मुझे खुशी है कि कांग्रेस बराबर नीचे की ओर जा रही है क्योंकि यह राजद्रोही संस्था है और इसके नेता संदिग्ध चरित्र के लोग हैं ?

  • (A) डफरिन
  • (B) लैंसडाउन
  • (C) एल्गिन II
  • (D) कर्जन

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook