Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History
आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।
इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK
291. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में निम्न में से किसको नरमदलीय नेता के तौर पर नहीं जाना जाता था ?
- (A) दादाभाई नौरोजी
- (B) एम. जी. राणाडे
- (C) गोपाल कृष्ण गोखले
- (D) बाल गंगाधर तिलक
ADVERTISEMENT
292. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की गई वर्ष ?
- (A) 1867 में
- (B) 1885 में
- (C) 1887 में
- (D) 1865 में
293. निम्न में से कौन नरमपंथियों में नहीं थे ?
- (A) डब्ल्यू. सी. बनर्जी.
- (B) आर. सी. दत्त
- (C) जी. के. गोखले
- (D) बाल गंगाधर तिलक
294. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक थे एक ?
- (A) विज्ञानी
- (B) असैनिक सेवक
- (C) सामाजिक कार्यकर्ता
- (D) मिलिट्री कमांडर
295. अधिकतर नरमपंथी नेता थे ?
- (A) ग्रामीण क्षेत्रों से
- (B) शहरी क्षेत्रों से
- (C) दोनों ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से
- (D) पंजाब से
296. 1905 में बंगाल विभाजन किस वायसराय ने किया ?
- (A) लार्ड कर्जन
- (B) लार्ड लिटन
- (C) लार्ड मिण्टो
- (D) लार्ड हार्डिंग
ADVERTISEMENT
297. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम प्रेसीडेन्ट था ?
- (A) रफी अहमद किदवई
- (B) एम. ए. अंसारी
- (C) बदरुद्दीन तैयबजी
- (D) अबुल कलाम आजाद
298. ब्रिटिश हाउस ऑफ कामन्स का चुनाव जिस प्रथम भारतीय ने लड़ा था, वह थे ?
- (A) डब्ल्यू . सी. बनर्जी
- (B) फिरोजशाह मेहता
- (C) गोपाल कृष्ण गोखले
- (D) दादाभाई नौरोजी
299. किसने कहा था : ‘कांग्रेस पतन के लिए लड़खड़ा रही है, मेरी सबसे बड़ी अभिलाषा, जब तक मैं भारत में हैं, कांग्रेस की शांतिपूर्ण समाप्ति में सहयोग करना है ?
- (A) लार्ड कर्जन
- (B) लार्ड डफरिन
- (C) लार्ड हैमिल्टन
- (D) लार्ड मिण्टो
300. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1905 के वनारस अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ?
- (A) फिरोजशाह मेहता
- (B) गोपाल कृष्ण गोखले
- (C) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
- (D) दिनशा वाचा
History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook