Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

281. भारतीय सिविल सेवा (ICS) में चुने गए पहले भारतीय का नाम था ?

  • (A) सरोजनी नायडू
  • (B) सी.आर.दास
  • (C) सत्येन्द्र नाथ टैगोर
  • (D) लाला लाजपत राय

ADVERTISEMENT

282. इंडियन नेशनल कांग्रेस के संस्थापक कौन थे ?

  • (A) माइकल ह्यूम
  • (B) एलन ओक्टोवियन ह्यूम
  • (C) व्यामेश चन्द्र बनर्जी
  • (D) महात्मा गांधी

283. 'हरमिट ऑफ शिमला' किसे कहा जाता है ?

  • (A) विलियम वेडरबर्न
  • (B) ए० ओ० ह्यूम
  • (C) जार्ज यूल
  • (D) रवीन्द्रनाथ टैगोर

284. वह कौन-सा प्रथम भारतीय था, जो ब्रिटिश संसद के लिए निर्वाचित हुआ ?

  • (A) जी. के. गोखले
  • (B) दादाभाई नौरोजी
  • (C) एस. एन. बनर्जी
  • (D) फिरोजशाह मेहता

285. 'ए नेशन इन द मेकिंग' नाम पुस्तक किसने लिखी ?

  • (A) बाल गंगाधर तिलक
  • (B) दीनबंधु मित्रा
  • (C) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
  • (D) सुभाष चन्द्र बोस

286. किस ब्रिटिश वायसराय ने 1880 के दशक के प्रारंभ में विदेशी शासन के विरुद्ध भारतीय असंतोष को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी ?

  • (A) लिटन
  • (B) डफरिन
  • (C) नार्थब्रुक
  • (D) रिपन

ADVERTISEMENT

287. लिटन द्वारा प्रस्तावित वैधानिक जनपद सेवा (Statutory Civil Service), जिसके तहत परीक्षा की आयु 21 वर्ष से घटाकर 19 वर्ष कर दी गयी थी, कब लागू हुआ था ?

  • (A) 1878 ई०
  • (B) 1882 ई०
  • (C) 1875 ई०
  • (D) 1880 ई०

288. इलबर्ट बिल विवाद किस वायसराय के कार्यकाल में उभरा था ?

  • (A) लिटन
  • (B) डफरिन
  • (C) नार्थब्रुक
  • (D) रिपन

289. भारतीय संघ (Indian Association) के संस्थापक कौन थे ?

  • (A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
  • (B) ए. ओ. ह्यूम
  • (C) बाल गंगाधर तिलक
  • (D) दादाभाई नौरोजी

290. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षता किसने की ?

  • (A) बाल गंगाधर तिलक
  • (B) दादाभाई नौरोजी
  • (C) गणेश अगरकर
  • (D) फिरोजशाह मेहता

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook