Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History
आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।
इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK
251. 1915-16 में दो होमरुल लीग आरंभ की गई थी नेतृत्व में ?
- (A) तिलक व अरविंद घोष के
- (B) तिलक व लाला लाजपत राय के
- (C) तिलक व ऐनी बेसेंट के
- (D) तिलक व विपिन चन्द्र पाल के
ADVERTISEMENT
252. 'अभिनव भारत' नामक अंग्रेज विरोधी संगठन की स्थापना की थी ?
- (A) वी. डी. सावरकर ने
- (B) सी. आर. दास ने
- (C) आर. जी. भण्डारकर ने
- (D) सरदार भगत सिंह ने
253. किसने मोहम्मद अली जिन्ना को 'हिन्दू मुस्लिम एकता का दूत' कहा था ?
- (A) ऐनी बेसेंट
- (B) सरोजिनी नायडू
- (C) राजकुमारी अमृत कौर
- (D) अरुणा आसफ अली
254. 'लाल बाल पाल' त्रिगुट का कौन व्यक्ति भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष हुआ ?
- (A) बाल गंगाधर तिलक
- (B) बिपिन चन्द्र पाल
- (C) लाला लाजपत राय
- (D) इनमें से कोई नहीं
255. मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?
- (A) हमीद खाँ
- (B) हसन खाँ
- (C) आगा खाँ
- (D) एम. ए. जिन्ना
256. 'गीता रहस्य' नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया ?
- (A) गोपाल कृष्ण गोखले
- (B) बाल गंगाधर तिलक
- (C) महात्मा गांधी
- (D) विनोबा भावे
ADVERTISEMENT
257. कांग्रेस की प्रार्थना और याचिका की नीति अंततोगत्वा समाप्त हो गई ?
- (A) बाल गंगाधर तिलक के नेतृत्व में
- (B) लाला लाजपत राय के नेतृत्व में
- (C) अरविंद घोष के नेतृत्व में
- (D) महात्मा गांधी के नेतृत्व में
258. सूरत की फूट (1907) के बाद कांग्रेस किसके हाथ में आ गई ?
- (A) निष्क्रिय हो गई
- (B) उग्रवादियों के
- (C) गरम दल वालों के
- (D) नरम दल वालों के
259. 'राजनीतिक स्वतंत्रता राष्ट्र की प्राणवायु है' यह कथन किसका है ?
- (A) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
- (B) मोतीलाल नेहरु
- (C) अरविंद घोष
- (D) महात्मा गांधी
260. राष्ट्रीय शोक दिवस कब मनाया गया था ?
- (A) भारत विभाजन के दिन
- (B) बंगाल विभाजन लागू होने के दिन
- (C) महात्मा गांधी की मृत्यु के दिन
- (D) कांग्रेस विभाजन के दिन
History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook