Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

551. 'अखिल भारतीय व्यापार संघ काँग्रेस (AITUC) का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?

  • (A) लाला लाजपत राय
  • (B) पं. नेहरु
  • (C) एस. ए. डांगे
  • (D) वी. वी. गिरि

ADVERTISEMENT

552. 1899-1900 के मुण्डा क्रांति का नेता कौन था ?

  • (A) शम्भू देव
  • (B) बिरसा मुंडा
  • (C) बुध्दू भगत
  • (D) सिद्ध

553. 'अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की ?

  • (A) पी. सी. जोशी
  • (B) स्वामी सहजानंद
  • (C) एन. जी. रंगा
  • (D) इन्दुलाल याज्ञिक

554. 1855 में संथालों ने किस अंग्रेज कमांडर को हराया ?

  • (A) मेजर बरो
  • (B) कर्नल हाइट
  • (C) कैप्टन नेक फेविले
  • (D) लेफ्टिनेंट बास्टीन

555. बंबई में 'अखिल भारतीय व्यापार संघ काँग्रेस' (AITUC) की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1929 ई०
  • (B) 1935 ई०
  • (C) 1925 ई०
  • (D) 1920 ई०

556. मुण्डाओं ने विद्रोह खड़ा किया ?

  • (A) 1890 में
  • (B) 1895 में
  • (C) 1888 में
  • (D) 1885 में

ADVERTISEMENT

557. विरसा मुंडा किसके पक्ष में थे ?

  • (A) उत्तरांचल
  • (B) छत्तीसगढ़
  • (C) झारखंड
  • (D) इनमें कोई नहीं

558. हो विद्रोह हुआ ?

  • (A) 1920-21 के दौरान
  • (B) 1720-21 के दौरान
  • (C) 1620-21 के दौरान
  • (D) 1820-21 के दौरान

559. 1908 के 'छोनानागपुर काश्त अधिनियम' ने रोक लगाई ?

  • (A) बेठबेगारी पर
  • (B) खूंटकटी भूमि व्यवस्था पर
  • (C) वन-उत्पाद के स्वतंत्र उपयोग पर
  • (D) वनों को जलाने पर

560. मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों के विरुद्ध विरोध करने वाली जनजाति का नाम बताएँ ?

  • (A) उरांव
  • (B) नाइकदा
  • (C) कूकी
  • (D) खोंड

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook