Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History
आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।
इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK
571. पागलपंथी विद्रोह वस्तुतः एक विद्रोह था ?
- (A) गारों का
- (B) कोलियों का
- (C) भीलों का
- (D) गोण्डों का
ADVERTISEMENT
572. कौन-सी घटना महाराष्ट्र में घटित हुई ?
- (A) संथाल विद्रोह
- (B) रम्पा विद्रोह
- (C) कोल विद्रोह
- (D) भील विद्रोह
573. नील आंदोलन का जमकर समर्थन करनेवाले 'हिन्दू पैट्रियाट' के संपादक थे ?
- (A) दीनबंधु मित्र
- (B) दिगम्बर विश्वास
- (C) हरिश्चन्द्र मुखर्जी
- (D) हेम चन्द्राकर
574. कानपुर से प्रकाशित किस समाचारपत्र के माध्यम से विजय सिंह पथिक ने बिजोलिया आंदोलन को समूचे भारत में चर्चा का विषय बना दिया ?
- (A) मराठा
- (B) मंजूषा
- (C) प्रताप
- (D) केसरी
575. वर्ष 1925 ई० में मद्रास में 'आत्म-सम्मान आंदोलन' चलानेवाले ई. वी. रामास्वामी नायकर का लोकप्रिय नाम है ?
- (A) नानू आसन
- (B) अन्ना
- (C) पेरियार
- (D) इनमें से कोई नहीं
576. जस्टिस पार्टी आंदोलन, मद्रास से कौन संबंधित नहीं है ?
- (A) पी. त्यागराजन चेट्टी
- (B) ज्योतिबा फूले
- (C) टी. एम. नायर
- (D) सी. एन. मुदालियार
ADVERTISEMENT
577. अक्टूबर 1920 में, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना के लिए ताशकंद में एकत्र हुए भारतीयों के समूह के मुखिया थे ?
- (A) एम्. सी. छागला
- (B) एम. एन. राय
- (C) पी. सी. जोशी
- (D) एच. के. सरकार
578. निम्न में से कौन फरवरी 1918 में स्थापित यू. पी. किसान सभा की स्थापना से संबद्ध नहीं था ?
- (A) जवाहरलाल नेहरु
- (B) मदन मोहन मालवीय
- (C) इंद्र नारायण द्विवेदी
- (D) गौरी शंकर मिश्र
579. वर्ष 1765 में दीवानी प्रदान किए जाने के बाद ब्रिटिश सबसे पहले निम्नलिखित में से किस पर्वतीय जनजाति के संपर्क में आए ?
- (A) टिप्पराह
- (B) खासी
- (C) कुकी
- (D) गारो
580. भील सेवा मंडल (1922) की स्थापना किसने की ?
- (A) विनोबा भावे
- (B) .सी. एफ. एण्डूज
- (C) अमृतलाल विट्ठलदास
- (D) महात्मा गाँधी
History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook