Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

561. कम्युनिस्ट इंटरनेशनल का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था ?

  • (A) मुजफ्फर अहमद
  • (B) एस. ए. डांगे
  • (C) एम. एन. राय
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

562. किसके द्वारा मंदिरों में प्रवेश के अधिकार की माँग की प्रस्तुति के कारण 1896 में तिरुनेवल्ली में भयंकर दंगे हुए थे ?

  • (A) नाडार
  • (B) महार
  • (C) पल्ली
  • (D) ओकालिग

563. महाराष्ट्र में 'रामोसी कृषक जत्था' किसने स्थापित की थी ?

  • (A) वासुदेव बलवंत फड़के
  • (B) ज्योतिबा फूले
  • (C) गोपाल कृष्ण गोखले
  • (D) न्यायमूर्ति राणाडे

564. अवध के 'एका आंदोलन' का उद्देश्य क्या था ?

  • (A) खरीफ और रवीं के समय सरकार को लगान बराबर देना
  • (B) सत्याग्रह की समाप्ति
  • (C) जमींदारों के अधिकारों की रक्षा करना
  • (D) सरकार को लगान देना बंद करना

565. छोटानागपुर जनजाति विद्रोह कब हुआ था ?

  • (A) 1858-59 ई० में
  • (B) 1889 ई० में
  • (C) 1820 ई० में
  • (D) 1808-09 ई० में

566. गाँधी का चंपारण सत्याग्रह किससे जुड़ा था ?

  • (A) जानमी
  • (B) तिनकठिया
  • (C) इजारेदारी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

567. 'उलगुलान' (महाविद्रोह) किससे जुड़ा था ?

  • (A) कोल
  • (B) बिरसा मुंडा
  • (C) कच्छा नागा
  • (D) संथाल

568. खैरवार आदिवासी आंदोलन कब हुआ ?

  • (A) 1865 ई०
  • (B) 1870 ई०
  • (C) 1860 ई०
  • (D) 1874 ई०

569. मोपला आंदोलन (1921) कहाँ हुआ था ?

  • (A) मराठवाड़ा
  • (B) मालाबार
  • (C) तेलंगाना
  • (D) विदर्भ

570. 'गुलामगिरी' का लेखक कौन था ?

  • (A) महात्मा गाँधी
  • (B) पेरियार
  • (C) ज्योतिबा फुले
  • (D) अंबेडकर

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook