Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History
आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।
इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK
581. अस्पृश्यता अपराध अधिनियम कब पारित हुआ ?
- (A) 1955 ई० में
- (B) 1965 ई० में
- (C) 1945 ई० में
- (D) 1935 ई० में
ADVERTISEMENT
582. 'आधुनिक युग का मनु' किसे कहा जाता है ?
- (A) महात्मा गाँधी
- (B) बी. एन. राव
- (C) एम. जी. राणाडे
- (D) बी. आर. अंबेडकर
583. बी. आर. अंबेडकर की पढ़ाई-लिखाई में किसने बड़ा सहयोग दिया ?
- (A) मैसूर के महाराज ने
- (B) जूनागढ़ के नवाब ने
- (C) बड़ौदा के महाराज ने
- (D) नाभा के महाराज ने
584. सितम्बर 1932 में 'पूना समझौता' (Poona Pact) महात्मा गाँधी व किनके बीच हुआ ?
- (A) जे. एल. नेहरु
- (B) तेज बहादुर सप्रू
- (C) इरविन
- (D) बी. आर. अंबेडकर
585. जेलियांगसांग आंदोलन (मणिपुर) का नेतृत्व करनेवाली गौडिनलियु को किसने 'नागाओं की रानी' की उपाधि दी ?
- (A) सरदार पटेल
- (B) अबुल कलाम आजाद
- (C) महात्मा गाँधी
- (D) जवाहर लाल नेहरु
586. बंकिम चन्द्र चटर्जी / चट्टोपाध्याय ने अपने उपन्यास 'आनंदमठ' में किस विद्रोह को कथा की आधारभूमि बनाया ?
- (A) नील आंदोलन
- (B) संन्यासी विद्रोह
- (C) पावना विद्रोह
- (D) पागलपंथी विद्रोह
ADVERTISEMENT
587. महाराष्ट्र में वासुदेव बलवंत फड़के का विद्रोह कब हुआ ?
- (A) 1879 ई० में
- (B) 1889 ई० में
- (C) 1870 ई० में
- (D) 1875 ई० में
588. विशुद्ध गाँधीवादी तरीके से लड़ा गया पहला आदिवासी अहिंसक विद्रोह था ?
- (A) गुजरात का खेड़ा सत्याग्रह
- (B) टाना भगत आंदोलन
- (C) चंपारण का नील सत्याग्नह
- (D) इनमें से कोई नहीं
589. महात्मा गांधी के नेतृत्व में चलाया गया चंपारण का नील सत्याग्रह (1917) था ?
- (A) किसानों द्वारा साहूकारों के विरुद्ध
- (B) नील उत्पादक कृषकों द्वारा तिनकठिया प्रथा के विरुद्ध
- (C) मिल-मजदूरों द्वारा मिल-मालिकों के विरुद्ध
- (D) इनमें से कोई नहीं
590. महात्मा गाँधी को नील-उत्पादक किसानों की दुर्दशा को देखने हेतु चंपारण आने का आमंत्रण किसने दिया था ?
- (A) राज कुमार शुक्ल
- (B) मजहरुल हक
- (C) व्रज किशोर प्रसाद
- (D) राजेन्द्र प्रसाद
History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook