Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

521. 'प्रार्थना समाज' के संस्थापक कौन थे ?

  • (A) राजा राममोहन राय
  • (B) आत्माराम पांडुरंग
  • (C) स्वामी सहजानंद
  • (D) दयानंद सरस्वती

ADVERTISEMENT

522. निम्न में से किस व्यक्ति ने सर्वप्रथम 'स्वराज्य' शब्द का प्रयोग किया और हिन्दी को राष्ट्रभाषा माना ?

  • (A) स्वामी दयानंद सरस्वती
  • (B) स्वामी विवेकानंद
  • (C) बाल गंगाधर तिलक
  • (D) राजा राममोहन राय

523. निम्न में से किस वर्ग को सर्वप्रथम पश्चिमी सभ्यता ने प्रभावित किया है ?

  • (A) शिक्षित हिन्दू मध्यम वर्ग
  • (B) शिक्षित मुसलमान
  • (C) कुलीन जमींदार
  • (D) नवीन धनाढ्य व्यापारी

524. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का समर्थन एवं ब्रिटिश पक्षधर अलीगढ़ आंदोलन का विरोध करने वाला आंदोलन था ?

  • (A) देवबंद आंदोलन
  • (B) अहल-ए-कुरान
  • (C) बरेलवी
  • (D) अहल-ए-हदीस

525. 20वीं सदी के आरंभिक दशक में आरंभ होनेवाला आंदोलन था ?

  • (A) देवबंद
  • (B) अलीगढ़
  • (C) अहरार
  • (D) वहाबी

526. निम्न में से कौन फेबियन आंदोलन का प्रस्तावक था ?

  • (A) माइकेल मधुसूदन दत्त
  • (B) आर० पाम दत्त
  • (C) ए० ओ० ह्यूम
  • (D) एनी बेसेंट

ADVERTISEMENT

527. एम. सी. शीतलवाड, वी. एन. राव तथा अल्लादि कृष्णस्वामी अय्यर प्रख्यात सदस्य ये ?

  • (A) स्वराज पार्टी के
  • (B) मद्रास लेबर युनियन के
  • (C) सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी के
  • (D) ऑल इंडियन नेशनल लिबरल फेडरेशन के

528. अहमदिया / कादियानी आंदोलन (1889-90) किसने आरंभ किया था ?

  • (A) .सर सैयद अहमद
  • (B) .हुसैन अहमद
  • (C) मिर्जा गुलाम अहमद
  • (D) रशीद अहमद

529. वर्ष 1870 ई० में कलकत्ता में 'भारतीय सुधार संघ' (Indian Reform Association) की स्थापना किसने की ?

  • (A) राधाकांत देव
  • (B) राजा राममोहन राय
  • (C) रवीन्द्र नाथ टैगोर
  • (D) केशवचन्द्र सेन

530. वर्ष 1905 में बंबई में 'भारत सेवक समाज' की स्थापना किसने की ?

  • (A) बाल गंगाधर तिलक
  • (B) महात्मा गाँधी
  • (C) मदन मोहन मालवीय
  • (D) गोपाल कृष्ण गोखले

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook