Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

511. महाराष्ट्र के किस सुधारक को 'लोकहितवादी' कहा जाता है ?

  • (A) गोपाल कृष्ण गोखले
  • (B) पंडिता रमाबाई
  • (C) गोपाल हरिदेशमुख
  • (D) एम० जी० राणाडे

ADVERTISEMENT

512. 'ब्रह्म समाज' किस सिद्धांत पर आधारित है ?

  • (A) अद्वैतवाद
  • (B) बहुदेववाद
  • (C) एकेश्वरवाद
  • (D) अनीश्वरवाद

513. 'देव समाज' का संस्थापक निम्न में से कौन था ?

  • (A) शिवनारायण अग्निहोत्री
  • (B) दादाभाई नौरोजी
  • (C) रामकृष्ण परमहंस
  • (D) वल्लभ भाई पटेल

514. 'राधा स्वामी सत्संग' के संस्थापक कौन थे ?

  • (A) शिव नारायण अग्निहोत्री
  • (B) स्वामी श्रद्धानंद
  • (C) हरिदास स्वामी
  • (D) शिवदयाल साहब

515. फारसी साप्ताहिक 'मिरात-उल-अखवार' को प्रकाशित करते थे ?

  • (A) राजा राममोहन राय
  • (B) लाला लाजपत राय
  • (C) मौलाना शिवली नोमानी
  • (D) सैयद अहमद खां

516. ‘तजीब-उल-एखलाक' के रचनाकार है ?

  • (A) जाकिर हुसैन
  • (B) अबुल कलाम आज़ाद
  • (C) सैयद अहमद खाँ
  • (D) राजा राममोहन राय

ADVERTISEMENT

517. निम्नलिखित में से कौन फरायजी विद्रोह का नेता था ?

  • (A) वजीर अली
  • (B) शमशेर गाजी
  • (C) आगा मुहम्मद रजा
  • (D) दादू मियां

518. निम्नलिखित में कौन-सा सुमेलित नहीं है ?

  • (A) दयानंद सरस्वती - आर्य समाज
  • (B) राजा राममोहन राय - आदि ब्रह्म समाज
  • (C) स्वामी विवेकानंद - रामकृष्ण मिशन
  • (D) ए० पांडुरंग - प्रार्थना समाज

519. निम्न में से किसने कहा था : ‘अच्छा शासन स्वशासन का स्थानापन्न नहीं है ?

  • (A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
  • (B) लोकमान्य तिलक
  • (C) स्वामी दयानंद सरस्वती
  • (D) स्वामी विवेकानंद

520. 'वेदों की ओर लौटो'–यह नारा किसने दिया था ?

  • (A) रामकृष्ण परमहंस
  • (B) विवेकानंद
  • (C) राजा राममोहन राय
  • (D) दयानंद सरस्वती

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook