Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History
आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।
इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK
491. राजा राममोहन राय का जन्म कहाँ हुआ था ?
- (A) राधा नगर, वर्दवान जिला
- (B) परगना जिला
- (C) हुगली जिला
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
492. 'संवाद कौमुदी' पत्र के संपादक थे ?
- (A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
- (B) राजा राममोहन राय
- (C) बंकिम चन्द्र चटर्जी
- (D) .ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
493. 'व्राम समाज' का प्रारंभिक नाम था ?
- (A) ब्रह्म सभा
- (B) आत्मीय समा
- (C) a एवं b दोनों
- (D) धर्म सभा
494. 'तत्व रंजिनी सभा', 'तलवोधिनी सभा' एवं 'तत्व वीथिनी पत्रिका' से संबंधित है ?
- (A) देवेन्द्रनाथ टैगोर
- (B) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
- (C) बंकिम चन्द्र चटर्जी
- (D) रवीन्द्रनाथ टैगोर
495. स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम था ?
- (A) गौरी शंकर
- (B) मूल शंकर
- (C) अभिशंकर
- (D) दया शंकर
496. भारत में 19वीं सदी का पुनर्जागरण निम्नलिखित में से किस वर्ग तक सीमित था ?
- (A) उच्च मध्य वर्ग
- (B) राजसी वर्ग
- (C) धनी किसान
- (D) शहरी भूस्वामी
ADVERTISEMENT
497. ‘प्रार्थना समाज' की स्थापना किसकी प्रेरणा के फलस्वरूप हुई ?
- (A) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
- (B) गोपाल हरि देशमुख
- (C) केशवचन्द्र सेन
- (D) देवेन्द्रनाथ टैगोर
498. राजा राममोहन राय के इंग्लैण्ड जाने के पश्चात् किसने ब्रह्म समाज की बागडोर संभाली ?
- (A) रामचन्द्र विद्यावागीश
- (B) केशवचन्द्र सेन
- (C) गोपाल हरि देशमुख
- (D) देवेन्द्रनाथ टैगोर
499. राजा राममोहन राय और डेविड हेयर निम्नलिखित की स्थापना से जुड़े हुए थे ?
- (A) रिपन कॉलेज
- (B) एम० ए० ओ० कॉलेज
- (C) हिन्दू कॉलेज
- (D) संस्कृत कॉलेज
500. 1815 ई० में निम्नलिखित में से किसने कलकता में 'आत्मीय सभा' की स्थापना की ?
- (A) देवेन्द्रनाथ टैगोर
- (B) राधाकांत देव
- (C) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
- (D) राममोहन राय
History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook