Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

451. रेल विभाग के लिए पृथक रूप से रेलवे बजट कब आरंभ हुआ ?

  • (A) 1935 में
  • (B) 1858 में
  • (C) 1929 में
  • (D) 1925 में

ADVERTISEMENT

452. ब्रिटिश नागरिकों को सर्वप्रथम किस वर्ष भारत में भूमि खरीदने एवं बसने की अनुमति मिली ?

  • (A) 1813 में
  • (B) 1833 में
  • (C) 1853 में
  • (D) 1858 में

453. 'द इकोनॉमिक हिस्ट्री ऑफ इण्डिया' के लेखक कौन हैं ?

  • (A) रमेश चन्द्र दत्त
  • (B) आर० जी० भण्डारकर
  • (C) रजनीपाम दत्त
  • (D) आर० सी० मजुमदार

454. भारत में इस्पात का उत्पादन सर्वप्रथम कब प्रारंभ हुआ ?

  • (A) 1913 में
  • (B) 1809 में
  • (C) 1916 में
  • (D) 1919 में

455. अंग्रेज घुसपैठियों ने भारत के करघे को तोड़ डाला और चरखे को नष्ट कर दिया' यह कथन किसका है ?

  • (A) डी. टी. गैराट
  • (B) हेराल्ड लास्की
  • (C) कार्ल मार्क्स
  • (D) ई. थामसन

456. दादाभाई नौरोजी ने अंग्रेजों द्वारा किए गए किस कार्य को 'अनिष्टों का अनिष्ट की संज्ञा दी है ?

  • (A) भारतीय परंपरागत उद्योगों का विनाश
  • (B) सभी उच्च पदों पर अंग्रेजों की भर्ती
  • (C) धन के निकास
  • (D) नीलहों द्वारा भारतीयों के साथ किए गए व्यवहार

ADVERTISEMENT

457. यह कथन 'भारत और इंगलैण्ड के आर्थिक हित प्रत्येक क्षेत्र में टकराते है किसका है ?

  • (A) रमेश चन्द्र दत्त
  • (B) जवाहरलाल नेहरु
  • (C) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
  • (D) एम० जी० राणाडे

458. 'पावर्टी एण्ड अनब्रिटिश रुल इन इंडिया' के लेखक हैं ?

  • (A) एम० जी० राणाडे
  • (B) जवाहरलाल नेहरु
  • (C) रमेश चन्द्र दत्त
  • (D) दादाभाई नौरोजी

459. सर थामस हालैण्ड के सभापतित्व में भारतीय औद्योगिक आयोग का गठन कब हुआ ?

  • (A) 1916 ई० में
  • (B) 1923 ई० में
  • (C) 1913 ई० में
  • (D) 1911 ई० में

460. पहला औद्योगिक सम्मेलन किस वर्ष आयोजित किया गया ?

  • (A) 1903 ई० में
  • (B) 1909 ई० में
  • (C) 1907 ई० में
  • (D) 1905 ई० में

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook