Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

441. भारत में आधुनिक उद्योगों की स्थापना कब आरंभ हुई ?

  • (A) 1550 ई० में
  • (B) 1850 ई० में
  • (C) 1750 ई० में
  • (D) 650 ई० में

ADVERTISEMENT

442. किसने भारत में रेलवे की स्थापना को 'आधुनिक उद्योग का अग्रदूत / जननी की संज्ञा दी ?

  • (A) लार्ड डलहौजी
  • (B) महात्मा गांधी
  • (C) दादाभाई नौरोजी
  • (D) कार्ल मार्क्स

443. पहली आधुनिक पटसन मिल स्थापित हुई ?

  • (A) सूरत
  • (B) भड़ौच
  • (C) बंबई
  • (D) रिशरा (बंगाल)

444. पहले आधुनिक लोहा-इस्पात उद्योग की स्थापना कहाँ हुई ?

  • (A) बंगाल में
  • (B) महाराष्ट्र में
  • (C) तमिलनाडु में
  • (D) बिहार में

445. ‘बिखरे हुए स्वायत्त गाँवों के कवच को इस्पात के रेलों से छेद दिया गया, जिससे उनके जीवन-रक्त का ह्रास हो गया'—यह किसने कहा ?

  • (A) लार्ड डलहौजी
  • (B) कार्ल मार्क्स
  • (C) बुकानन
  • (D) विलियम जोन्स

446. काँग्रेस के कराची अधिवेशन (मार्च 1931) के अध्यक्ष कौन थे ?

  • (A) महात्मा गाँधी
  • (B) सुभाष चन्द्र बोस
  • (C) सरदार वल्लभ भाई पटेल
  • (D) जवाहरलाल नेहरु

ADVERTISEMENT

447. 20वीं सदी के पूर्वार्द्ध में देश का भीषणतम अकाल 1942-43 में कहाँ पड़ा ?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) राजस्थान
  • (C) गुजरात
  • (D) बंगाल

448. 1938 ई० के अंत में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अनुरोध पर जो राष्ट्रीय योजना समिति बनायी गयी उसके अध्यक्ष थे ?

  • (A) वी. के. आर. वी. राव
  • (B) जवाहरलाल नेहरु
  • (C) सरदार पटेल
  • (D) राजेन्द्र प्रसाद

449. अकालों को रोकने तथा अकाल पीड़ितों की सहायता हेतु भारत सरकार ने ‘अकाल संहिता' (Farmine Code) कब प्रचारित किया ?

  • (A) 1879 में
  • (B) 1885 में
  • (C) 1881 में
  • (D) 1883 में

450. भारत में विकेन्द्रीकरण का शुभारंभ किसके समय में हुआ ?

  • (A) लार्ड मेयो
  • (B) लार्ड रिपन
  • (C) लार्ड लिटन
  • (D) लार्ड डफरिन

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook