Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

401. किस सिक्ख गुरु ने कहा था : 'सर दाद, सिरें (सार) न दाद' (मैंने सिर कटवा दिया लेकिन अपना रहस्य नहीं बताया) ?

  • (A) अर्जुनदेव
  • (B) हरगोविंद
  • (C) तेगबहादुर
  • (D) गुरु गोविंद सिंह

ADVERTISEMENT

402. किस सिक्ख गुरु को 'बाकला द बाबा ' (बाकला के बाबा) कहा जाता है ?

  • (A) अर्जुनदेव
  • (B) तेगबहादुर
  • (C) गुरु गोविंद सिंह
  • (D) इनमें से कोई नहीं

403. गुरु गोविंद सिंह की रचनाएँ हैं- 1. दशम ग्रंथ 2. चण्डी चरित्र 3. विचित्र नाटक 4. जफरनामा ?

  • (A) .1, 2 एवं 3
  • (B) 1, 2 एवं 4
  • (C) 2, 3 एवं 4
  • (D) 1,2,3 एवं 4

404. किसने मुखलिशपुर में लोहागढ़/ लौहगढ़ नामक मजबूत किला बनवाया ?

  • (A) तेगबहादुर
  • (B) गुरु गोविंद सिंह
  • (C) बंदा बहादुर (वीर बंदा वैरागी)
  • (D) रणजीत सिंह

405. किस मुगल बादशाह के आदेश पर बंदा बहादुर की हत्या की गई ?

  • (A) शाह आलम II
  • (B) मुहम्मदशाह I
  • (C) फर्रुखसियर
  • (D) बहादुरशाह I

406. सैनिक संगठन 'खालसा दल' की स्थापना किसने की ?

  • (A) रणजीत सिंह
  • (B) कपूर सिंह
  • (C) महासिंह
  • (D) गुरु गोविंद सिंह

ADVERTISEMENT

407. रणजीत सिंह ने किस स्थान पर अधिकार करने के बाद 'महाराजा' की उपाधि धारण की ?

  • (A) मालवा
  • (B) कांगड़ा
  • (C) अमृतसर
  • (D) लाहौर

408. रणजीत सिंह को किस विजय अभियान के फलस्वरूप जमजमां नामक तोप की प्राप्ति हुई ?

  • (A) अमृतसर विजय अभियान
  • (B) लाहौर विजय अभियान
  • (C) कांगड़ा विजय अभियान
  • (D) मालवा विजय अभियान

409. रणजीत सिंह ने किस मिस्ल से लाहौर (पंजाब की राजनैतिक राजधानी) एवं अमृतसर (पंजाब की धार्मिक राजधानी) छीने ?

  • (A) सिंहपुरिया
  • (B) अहलूवालिया
  • (C) सुकरचकिया
  • (D) भंगी

410. रणजीत सिंह एवं अंग्रेजों के बीच हुए अमृतसर की संधि (1809 ई०) में किस नदी को दोनों के राज्य-क्षेत्रों के बीच की सीमा निर्धारित की गई ?

  • (A) सतलज
  • (B) झेलम
  • (C) रावी
  • (D) सिंधु

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook