Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History
आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।
इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK
411. पंजाब में सिक्ख राज्य के संस्थापक थे ?
- (A) रणजीत सिंह
- (B) बंदा बहादुर
- (C) गुरु गोविंद सिंह
- (D) तेगबहादुर
ADVERTISEMENT
412. प्रथम आंग्ल-सिक्ख युद्ध (1845-46) एवं द्वितीय आंग्ल-सिख युद्ध (1848-49) के समय पंजाब राज्य का शासक था ?
- (A) दिलीप सिंह
- (B) खड़क सिंह
- (C) शेर सिंह
- (D) नौनिहाल सिंह
413. भारत के किस गवर्नर जनरल के समय में सिंध का विलय (1843) अंग्रेजी राज्य में किया गया था ?
- (A) लार्ड एलनवरो
- (B) लार्ड आकलैंड
- (C) लार्ड हार्डिंग
- (D) लार्ड हेस्टिंग्स
414. सिंध विजय का श्रेय किसे दिया जाता है ?
- (A) सर चाल्र्स नेपियर
- (B) आउट्रम
- (C) अलेक्जेंडर बर्न्स
- (D) मैकाले
415. भारत में सहायक संधि का जन्मदाता / आविष्कारक था ?
- (A) डुप्ले
- (B) लार्ड वेलेस्ली
- (C) लार्ड डलहौजी
- (D) इनमें से कोई नहीं
416. सहायक संधि को सुनिश्चित एवं व्यापक स्वरूप किसने प्रदान किया था ?
- (A) डुप्ले
- (B) लार्ड वेलेस्ली
- (C) लार्ड डलहौजी
- (D) क्लाइव
ADVERTISEMENT
417. पंजाब के राजा रणजीत सिंह की राजधानी कहाँ थी ?
- (A) अमृतसर
- (B) लाहौर
- (C) रावलपिंडी
- (D) पेशावर
418. गोद प्रथा पर प्रतिबंध लगानेवाला गवर्नर जनरल था ?
- (A) लार्ड वेलेस्ली
- (B) लार्ड डलहौजी
- (C) लार्ड हार्डिंग
- (D) विलियम बैंटिक
419. अंग्रेजों द्वारा बनाई गई भूराजस्व व्यवस्था की निम्न प्रणालियों में से कौन सी कृषकों के हितों को अधिक सुरक्षा प्रदान करती थी ?
- (A) बंगाल प्रांत की स्थायी भूव्यवस्था
- (B) मद्रास प्रांत, की रैय्यतवाड़ी भूव्यवस्था
- (C) मध्यवर्ती प्रांत की जमींदारी भूव्यवस्था
- (D) संयुक्त प्रांत की मालगुजारी भूव्यवस्था
420. किसके द्वारा बंगाल और बिहार का स्थायी बंदोबस्त / इस्तमरारी बंदोबस्त (Permanent Settlement) शुरु किया गया था ?
- (A) राबर्ट क्लाइव
- (B) वारेन हेस्टिंग्स
- (C) लार्ड वेलेस्ली
- (D) लार्ड कार्नवालिस
History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook