Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

391. किस मुगल शासक का वास्तविक नाम अली गौहर था ?

  • (A) बहादुरशाह ।l
  • (B) शाह आलम ॥
  • (C) मुहम्मदशाह l
  • (D) बहादुरशाह ।

ADVERTISEMENT

392. अंग्रेजों का पेंशनर बनने वाला प्रथम मुगल बादशाह था ?

  • (A) शाहआलम II
  • (B) अकबर ॥
  • (C) आलमगीर ll
  • (D) इनमें से कोई नहीं

393. किस राज्य के शासक 'नवाब वजीर' कहलाते थे ?

  • (A) अवध के नवाब
  • (B) बंगाल के नवाब
  • (C) कर्नाटक के नवाब
  • (D) इनमें से कोई नहीं

394. किसने ग्रामीण जाटों को एक सैनिक शक्ति के रूप में संगठित किया ?

  • (A) चुरामन (चूड़ामणि)
  • (B) राजाराम
  • (C) गोकुला
  • (D) बदन सिंह

395. मुर्शीद कुली जाफर खां को बंगाल (1717 ई०) तथा उड़ीसा (1719 ई०) की सूबेदारी किस मुगल बादशाह से मिली ?

  • (A) बहादुरशाह l
  • (B) मुहम्मदशाह।
  • (C) फर्मवासियर
  • (D) जहांदारशाह

396. किसने मुर्शिदाबाद की स्थापना की तथा उसे ढाका के स्थान पर बंगाल की राजधानी बनायी ?

  • (A) .मुर्शीद कुली जाफर खां
  • (B) अलीवर्दी खां
  • (C) सिराजुद्दौला
  • (D) शुजाउद्दीन

ADVERTISEMENT

397. किसने कहा था : ‘मैं अंग्रेजों के स्थल साधनों को तो समाप्त कर सकता हैं परन्तु समुद्र को नहीं सुखा सकता' ?

  • (A) टीपू सुल्तान ने
  • (B) हैदर अली ने
  • (C) सिराजुद्दौला ने
  • (D) मीर कासिम ने

398. किसकी अत्यंत प्रिय उक्ति थी : “भेड़ की तरह एक लंबी जिंदगी जीने से कहीं बेहतर है शेर की तरह एक दिन जीना’ ?

  • (A) टीपू सुल्तान
  • (B) अलीवर्दी खां
  • (C) मीर कासिम
  • (D) हैदर अली

399. किस सिख गुरु ने प्रत्येक सिख से दशांश धार्मिक कर वसूल करना आरंभ। किया एवं साधु वेश त्यागकर राजसी वस्त्र पहनना आरंभ किया ?

  • (A) हरगोविंद
  • (B) अर्जुनदेव
  • (C) तेगबहादुर
  • (D) गुरु गोविंद सिंह

400. निम्नलिखित में से किस पद्धति का प्रयोग वेलेस्ली ने अपने राजनीतिक उदेश्यों को प्राप्त करने के लिए नहीं किया था ?

  • (A) धोखेबाजी
  • (B) सहायक संधि
  • (C) युद्ध
  • (D) समामेलन

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook