Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

421. ब्रिटिश सरकार ने भारत में स्थायी बंदोबस्त कब लागू किया ?

  • (A) 1803 में
  • (B) 1762 में
  • (C) 1793 में
  • (D) 1753 में

ADVERTISEMENT

422. रैयतवाड़ी व्यवस्था कब लागू की गई थी ?

  • (A) 1822 में
  • (B) 1820 में
  • (C) 1818 में
  • (D) 1816 में

423. पहली बार औपचारिक रूप से महालवाड़ी प्रथा कब लागू की गई थी ?

  • (A) 1822 में
  • (B) 1816 में
  • (C) 1793 में
  • (D) 1820 में

424. अंग्रेजी शासनकाल में भारत का कौन सा क्षेत्र अफीम उत्पादन के लिए प्रसिद्ध था ?

  • (A) बिहार
  • (B) द० भारत
  • (C) गुजरात
  • (D) असम

425. 18वीं सदी में बंगाल में वस्त्र उद्योग के पतन के लिए उत्तरदायी कारण था ?

  • (A) उत्पादन की गुणवत्ता में कमी
  • (B) कच्चे माल की अनुपलब्धता
  • (C) ब्रिटेन को निर्यात करनेवाले माल पर उच्च तटकर
  • (D) कारीगरों की अनुपलब्धता

426. नील कृषकों की दुर्दशा पर लिखी गई पुस्तक 'नील दर्पण' के लेखक कौन थे ?

  • (A) बंकिमचन्द्र चटर्जी
  • (B) दीनबन्धु मित्र
  • (C) शरतचन्द्र चटर्जी
  • (D) रवीन्द्रनाथ ठाकुर

ADVERTISEMENT

427. अंग्रेजों द्वारा सर्वप्रथम कहवा बागान लगाये गये थे ?

  • (A) चिकमंगलूर जनपद में
  • (B) कुर्ग जनपद में
  • (C) नीलगिरि जनपद में
  • (D) वायनाड जनपद में

428. अंग्रेजी शासन के दौरान भारत के 'आर्थिक दोहन' के विचार का प्रतिपादन किसने किया था ?

  • (A) दादाभाई नौरोजी
  • (B) एम० एन० राय
  • (C) जयप्रकाश नारायण
  • (D) राम मनोहर लोहिया

429. भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना किसके कार्यकाल में हुई ?

  • (A) लार्ड रिपन के
  • (B) लार्ड डफरिन के
  • (C) लार्ड लिटन के
  • (D) लार्ड मेवो के

430. सर टॉमस मुनरो किस भूराजस्व बंदोबस्त से संबंधित हैं ?

  • (A) स्थायी बंदोबस्त
  • (B) महालवाड़ी बंदोबस्त
  • (C) रैय्यतवाड़ी बंदोबस्त
  • (D) इनमें से कोई नहीं

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook